Get App

Multibagger Stock: इस सरकारी कंपनी ने भरी निवेशकों की झोली, बोनस शेयर के दम पर ₹1 लाख को बना दिया 2.77 करोड़ रुपये

BPCL ने पिछले 22 सालों में 4 बार निवेशकों को बोनस शेयर जारी किए हैं और इसके शेयरों की कीमत 13.50 रुपये से बढ़कर 311.60 रुपये पर पहुंच गई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 11:55 PM
Multibagger Stock: इस सरकारी कंपनी ने भरी निवेशकों की झोली, बोनस शेयर के दम पर ₹1 लाख को बना दिया 2.77 करोड़ रुपये
ICICI सिक्योरिटीज ने BPCL के स्टॉक को 358 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों की अगर प्राइस हिस्ट्री देखें, तो यह निवेशकों को कुछ खास मुनाफा देने वाली कंपनी नहीं लगती है। लेकिन अगर आप इसके बोनस शेयर के इतिहास को देखते हैं, तो पाते हैं कि यह सरकारी कंपनी अपने लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुई है।

पिछले 22 सालों में, BPCL के शेयर की कीमत 13.50 रुपये से बढ़कर 311.60 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी ने 4 बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी किए हैं। जब हम इस बोनस शेयर के असर को जोड़ते हैं, हमें पता चलता है कि 22 साल पहले निवेश किए गए 1 लाख रुपये को इस कंपनी ने 2.77 करोड़ में बदल दिया है।

BPCL ने साल 2000 के बाद से अब तक चार मौकों पर बोनस शेयर दिए हैं- दिसंबर 2000, जुलाई 2012, जुलाई 2016 और जुलाई 2017। इसमें से दिसंबर 2000, जुलाई 2012 और जुलाई 2016 में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयरों जारी किए थे। जबकि जुलाई 2017 में इसने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयरों का ऐलान किया था।

इस कंपनी की स्थापना 1952 में हुई थी और 1977 में इसका नाम बदलकर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPLC) कर दिया गया था। यह देश में मिले नए क्रूड ऑयल के भंडार (बॉम्बे हाई) को प्रॉसेस करने वाली पहली रिफाइनरी के रूप में भी उभरी। BPCL पेट्रोलियम और पेट्रोल से जुड़े उत्पादों की खोज, उत्पादन और रिटेल बिक्री के कारोबार में लगी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें