Sensex-Nifty Sharply Recovers: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। एक कारोबारी दिन पहले की तेज गिरावट के बाद आज मार्केट में चौतरफा खरीदारी का माहौल दिख रहा है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी हो रही है। ओवरऑल बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक गंवाने के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 8.47 लाख करोड़ रुपये रिकवर हुआ है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 8.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।