Get App

Sensex-Nifty Sharp Recovery: 10 सेकंड में ₹8.47 लाख करोड़ की कमाई, Sensex में 1200 अंकों का उछाल

Sensex-Nifty Sharply Recovers: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। एक कारोबारी दिन पहले 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक गंवाने के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 8.47 लाख करोड़ रुपये रिकवर हुआ है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 8.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 9:30 AM
Sensex-Nifty Sharp Recovery: 10 सेकंड में ₹8.47 लाख करोड़ की कमाई, Sensex में 1200 अंकों का उछाल

Sensex-Nifty Sharply Recovers: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। एक कारोबारी दिन पहले की तेज गिरावट के बाद आज मार्केट में चौतरफा खरीदारी का माहौल दिख रहा है। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी हो रही है। ओवरऑल बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक गंवाने के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 8.47 लाख करोड़ रुपये रिकवर हुआ है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 8.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 1220.50 प्वाइंट्स यानी 1.67% के तेज उछाल के साथ 74358.40 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 385.05 प्वाइंट्स यानी 1.74% की बढ़त के साथ 22546.65 पर है। एक कारोबारी दिन पहले बिकवाली के माहौल में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2226.79 प्वाइंट्स यानी 2.95% फिसलकर 73137.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.24% यानी 742.85 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22161.60 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 8.47 लाख करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 7 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,89,25,660.75 करोड़ रुपये था। आज यानी 8 अप्रैल को मार्केट खुलते ही यह 3,97,73,006.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 8,47,346.11 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें