मनीकंट्रोल ने कुछ दिन पहले ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के अकाउंटिंग गड़बड़ियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के आने के दो दिन बाद एडटेक कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इसे लेकर सफाई पेश की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अपने वित्तीय खुलासे को सुधारने के लिए यह जरूरी कदम उठा रही है। ब्राइटकॉम ने अब अपनी सब्सिडियरीज की वित्तीय सेहत को सार्वजनिक कर दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में अकाउंटिंग एक्सपर्ट नितिन मंगल ने इसे लेकर ही सवाल उठाया था कि कंपनी की वेबसाइट पर ये आंकड़े दिख नहीं रहे हैं। अब कंपनी का कहना है कि इसने अपनी वेबसाइट पर आंकड़े अपलोड कर दिए हैं।