ब्राइटन ग्रुप (बीजीएल) मामले में बड़ी खबर है। सेबी ने इस मामले से जुड़े तीन लोगों के सेटलमेंट अप्लिकेशंस को एप्रूव कर दिया है। इनमें ऑडिट कमेटी की पूर्व सदस्य डॉ जयालक्ष्मी कुमारी, के अनुशा और पूर्व कंप्लायंस अफसर वी श्री लक्ष्मी शामिल हैं। सेटलमेंट ऑर्डर के मुताबिक, जांच के दौरान जयालक्ष्मी कुमारी ऑडिट कमेटी के सदस्य के रूप में यह सुनिश्चित करने में नाकाम रही कि बीजीएल के पब्लिश्ड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स के मुताबिक होने चाहिए। वह कंपनी से जुड़े मामलों की सच्ची और निष्पक्ष तस्वीर पेश करने में भी असफल रहीं।