Get App

Brightcom Group के शेयरों से कब हटेगा ट्रेडिंग सस्पेंशन? सामने आई नई टाइमलाइन

Brightcom Group के शेयरों में रेगुलर ट्रेडिंग सस्पेंड होने से 6.5 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक मुश्किल में हैं। सितंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, छोटे खुदरा निवेशक या 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की Brightcom Group में 44.24% हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 8:29 AM
Brightcom Group के शेयरों से कब हटेगा ट्रेडिंग सस्पेंशन? सामने आई नई टाइमलाइन
Brightcom Group ने कहा कि बीएसई रिवोकेशन कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग बेहद कंस्ट्रक्टिव थी।

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) ने अपने ट्रेडिंग सस्पेंशन को रद्द किए जाने को लेकर एक नई टाइमलाइन साझा की है। कंपनी को अब विश्वास है कि ट्रेडिंग सस्पेंशन को जनवरी महीने के अंदर रद्द कर दिया जाएगा। ब्राइटकॉम ग्रुप ने अपने वीकली अपडेट में कहा, "हर प्रक्रियात्मक जरूरत को तुरंत पूरा किया जा रहा है और मैनेजमेंट को अपनी ओर से किसी भी देरी से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने का भरोसा है।"

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि ट्रेडिंग सस्पेंशन को 14 दिसंबर को या उससे पहले रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द करने में एक्सटर्नल फैक्टर शामिल हैं, लेकिन कंपनी की प्रोएक्टिव अप्रोच और अपनी जिम्मेदारियों पर बेहद ज्यादा फोकस के चलते विश्वास है कि यह प्रक्रिया जनवरी से आगे नहीं बढ़ेगी।

अपने वीकली अपडेट में ग्रुप ने कहा कि बीएसई रिवोकेशन कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग बेहद कंस्ट्रक्टिव थी और ट्रेडिंग सस्पेंशन के मुद्दे को हल करने की दिशा में प्रगति सुनिश्चित करने पर फोकस्ड थी। मीटिंग के दौरान इस बात पर रोशनी डाली गई कि सस्पेंशन को रद्द करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार मुख्य समिति की मीटिंग आने वाले सप्ताह में होने वाली है। यह मीटिंग आगामी कदमों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण होगी, जिसमें आगामी अनिवार्य साइट विजिट के लिए टाइमलाइन को अंतिम रूप देना भी शामिल है।

वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय आंकड़ों के लिए बोर्ड मीटिंग 10 जनवरी को 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें