ब्राइटकॉम ग्रुप रविवार, 17 नवंबर को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च 2024 के नतीजों की घोषणा करेगा। यह बात ग्रुप ने अपने वीकली अपडेट में कही। ग्रुप मंगलवार, 19 नवंबर को चौथी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों के लिए एक कॉन्फ्रेंस कॉल भी आयोजित करेगा। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में वर्तमान में रेगुलेट ट्रेडिंग सस्पेंड है और केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड मैकेनिज्म के तहत ट्रेड हो रहा है।