Get App

Brightcom Group 17 नवंबर को जारी करेगा जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे, जल्द सामने आएंगे FY24 के रिजल्ट

हैदराबाद के Brightcom Group की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसके भारत के साथ-साथ अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, उरुग्वे, मैक्सिको, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, यूक्रेन, सर्बिया, इजरायल, चीन, और ऑस्ट्रेलिया में भी ऑफिस हैं। इटली और पोलैंड में रिप्रेजेंटेटिव्स या पार्टनर मौजूद हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 9:09 AM
Brightcom Group 17 नवंबर को जारी करेगा जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे, जल्द सामने आएंगे FY24 के रिजल्ट

ब्राइटकॉम ग्रुप रविवार, 17 नवंबर को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च 2024 के नतीजों की घोषणा करेगा। यह बात ग्रुप ने अपने वीकली अपडेट में कही। ग्रुप मंगलवार, 19 नवंबर को चौथी तिमाही के नतीजों को लेकर निवेशकों के लिए एक कॉन्फ्रेंस कॉल भी आयोजित करेगा। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में वर्तमान में रेगुलेट ट्रेडिंग सस्पेंड है और केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड मैकेनिज्म के तहत ट्रेड हो रहा है।

कंपनी ने वीकली अपडेट प्रेजेंटेशन में कहा कि ऑडिट पूरा होने पर पूरे वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय परिणामों की भी घोषणा की जाएगी। ब्राइटकॉम समूह के शेयरों में रेगुलर ट्रेडिंग सस्पेंड होने से 6.5 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक मुश्किल में हैं। सस्पेंशन के बाद स्टॉक्स जेड ग्रुप में कैटेगराइज हैं और शेयरहोल्डर्स केवल ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड कर सकते हैं। इसके तहत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही ट्रेड होता है।

BSE और NSE के आदेश के अनुसार इस साल जून से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में नॉर्मल ट्रेडिंग बंद है। जुलाई-सितंबर 2023 और अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी नहीं कर पाने के चलते ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई थी। सस्पेंशन की घोषणा मई में की गई थी और 14 जून से ट्रेडिंग बंद हो गई। हालांकि ग्रुप ने सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे पेश कर दिए लेकिन दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे न तो जारी किए और न ही बताया कि ये कब तक आएंगे।

आगे बढ़ रहा है सस्पेंशन रद्द करने का आवेदन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें