Brightcom Group News: ब्राइटकॉम ग्रुप ने रविवार को कहा था कि यह जून और सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न सोमवार या मंगलवार तक जारी कर देगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और कंपनी मंगलवार तक इन दोनों तिमाहियों में किसी का भी डेटा जारी नहीं कर पाई। अब गुरुवार को इसने सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा तो किया है लेकिन जून तिमाही के पैटर्न का अभी तक कुछ अता-पता नहीं है। सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से ब्राइटकॉम ग्रुप में छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है लेकिन संख्या कम हुई है। एक और अहम बात ये है कि स्टार इनवेस्टर शंकर शर्मा का नाम नहीं दिख रहा है यानी कि या तो उन्होंने पूरी होल्डिंग बेच दी है या 1 फीसदी से कम आ गई है। नियमों के मुताबिक 1 फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का ही खुलासा अनिवार्य है। बता दें कि फिलहाल ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की रेगुलर ट्रेडिंग बंद है।