Get App

Why Britannia Shares Fall: इस हड़ताल पर सहमे शेयर, ब्रिटानिया की मिठास गायब

Why Britannia Shares Fall: ब्रिटानिया के शेयर आज खरीदारी के माहौल में धड़ाम से गिर गए। इसकी वजह एक हड़ताल है जिसके खुलासे पर शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा और यह टूट गया। जानिए यह हड़ताल क्यों और कहां हुई है और इसे लेकर ब्रिटानिया क्या कर रही है? ब्रोकरेजेज का रुझान इस स्टॉक को लेकर क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 10:02 AM
Why Britannia Shares Fall: इस हड़ताल पर सहमे शेयर, ब्रिटानिया की मिठास गायब
Britannia ने खुलासा किया है कि 24 मार्च को कंपनी की गुजरात में स्थित झगड़िया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते काम-काज प्रभावित हुआ है। कंपनी का कहना है कि इसे लेकर कर्मचारियों के साथ शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत हो रही है।

Why Britannia Shares Fall: ब्रिटानिया के शेयर आज खरीदारी के माहौल में धड़ाम से गिर गए। इसकी वजह एक हड़ताल है जिसके चलते गुजरात के झगड़िया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में काम प्रभावित हुआ है। इस हड़ताल के खुलासे पर शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा और यह 1 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी ने शेयरों को अधिक टूटने से बचाया लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 4793.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.03 फीसदी टूटकर 4767.50 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को यह 6473.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई और इस साल 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर 4506.50 रुपये पर था।

Britannia के वर्कर्स ने क्यों की हड़ताल?

ब्रिटानिया ने खुलासा किया है कि 24 मार्च को कंपनी की गुजरात में स्थित झगड़िया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते काम-काज प्रभावित हुआ है। कंपनी का कहना है कि इसे लेकर कर्मचारियों के साथ शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत हो रही है। कंपनी का कहना है कि इस हड़ताल का सप्लाई पर कम से कम असर पड़े, इसके लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी ने यह आश्वासन दिया है कि कोई भी अहम अपडेट आता है तो स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी जानकारी भेजी जाएगी।

शेयरों को लेकर ब्रोकरेजेज का ऐसा है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें