Why Britannia Shares Fall: ब्रिटानिया के शेयर आज खरीदारी के माहौल में धड़ाम से गिर गए। इसकी वजह एक हड़ताल है जिसके चलते गुजरात के झगड़िया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में काम प्रभावित हुआ है। इस हड़ताल के खुलासे पर शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा और यह 1 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी ने शेयरों को अधिक टूटने से बचाया लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 4793.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.03 फीसदी टूटकर 4767.50 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को यह 6473.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई और इस साल 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर 4506.50 रुपये पर था।