Get App

140 से अधिक शेयरों ने लगाई 42% तक की छलांग, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?

Stock Market News: इस कारोबारी हफ्ते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। लगातार पांचवे हफ्ते इसमें तेजी रही। सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं बल्कि मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोरदार खरीदारी के चलते इनके बीएसई इंडेक्स 4 जुलाई को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 4:22 PM
140 से अधिक शेयरों ने लगाई 42% तक की छलांग, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?
जीएम ब्रुअरीज, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, वॉकहार्ट, राणे होल्डिंग्स, एजीआई ग्रीनपैक, रोटो पंप्स 30 फीसदी से अधिक उछल गए।

Stock Market News: इस कारोबारी हफ्ते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। लगातार पांचवे हफ्ते इसमें तेजी रही। सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं बल्कि मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोरदार खरीदारी के चलते इनके बीएसई इंडेक्स 4 जुलाई को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस हफ्ते सेंसेक्स 963.87 प्वाइंट्स यानी 1.21 फीसदी उछलकर 79,996.60 और निफ्टी 313.2 प्वाइंट्स यानी 1.30 फीसदी चढ़कर 24,323.80 पर पहुंचा। 5 जुलाई को सेंसेक्स 80,392.64 और निफ्टी 24,401 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.3 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 3.6 फीसदी, निफ्टी मीडिया 2.7 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.6 फीसदी चढ़ा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी अपना निवेश बढ़ाया और इस हफ्ते 6,874.66 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की लेकिन दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 385.29 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ नेट सेलर्स रहे।

स्मॉलकैप में इन शेयरों ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स इस दौरान 4 फीसदी बढ़ा। जीएम ब्रुअरीज, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, वॉकहार्ट, राणे होल्डिंग्स, एजीआई ग्रीनपैक, रोटो पंप्स 30 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि दूसरी तरफ जयप्रकाश एसोसिएट्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एंजेल वन, पीएनबी गिल्ट्स, ऑलकार्गो गति, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयर 8-19 फीसदी तक टूट गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें