Ashok Leyland Share Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड का 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4 फीसदी बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 900 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की चौथी तिमाही में कामकाजी आय में 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इस अवधि में कंपनी की आय 11,906.7 करोड़ रुपये रही है। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 11,267 करोड़ रुपए रही थी। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने स्टॉक पर रेटिंग घटाई है। जबकि सिटी और गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है।