Aurobindo Pharma Share Price: आज बुधवार 28 मई को सुबह के कारोबार में अरबिंदो फार्मा लिमिटेड का शेयर 2.5 प्रतिशत गिरकर 1,161 रुपये पर आ गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में रेवन्यू में 11 प्रतिशत की वृद्धि और शुद्ध मुनाफे में मामूली गिरावट दर्ज की। चौथी तिमाही के दौरान, कंसोलिडेटेड रेवन्यू बढ़कर 8,382.1 करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में मजबूत मांग से रेवन्यू में बढ़ोत्तरी दिखी। इसके बाद ब्रोकरेज से शेयर को मिली-जुली राय दी है। चार ब्रोकरेज फर्म में से दो ब्रोकरेजेज एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म और सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है।