Get App

Aurobindo Pharma Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक 2% टूटा, ब्रोकरेजेज से जाने स्टॉक में गिरावट पर करें खरीदारी या निकलनें में है समझदारी

Aurobindo Pharma पर सिटी ने बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 1100 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अरबिंदो फार्मा का डॉलर EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। बेस-लाइन EBITDA मार्जिन 18.5% रहा। इसकी मैनेजमेंट कमेंट्री निराशा करने वाली रही। अमेरिकी कारोबार में ग्रोथ फ्लैट देखने को मिली। आगे 1-3 तिमाही में निगेटिव मार्जिन संभव है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 28, 2025 पर 10:47 AM
Aurobindo Pharma Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक 2% टूटा, ब्रोकरेजेज से जाने स्टॉक में गिरावट पर करें खरीदारी या निकलनें में है समझदारी
Aurobindo Pharma Share Price: एचएसबीसी ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 1415 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Aurobindo Pharma Share Price: आज बुधवार 28 मई को सुबह के कारोबार में अरबिंदो फार्मा लिमिटेड का शेयर 2.5 प्रतिशत गिरकर 1,161 रुपये पर आ गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में रेवन्यू में 11 प्रतिशत की वृद्धि और शुद्ध मुनाफे में मामूली गिरावट दर्ज की। चौथी तिमाही के दौरान, कंसोलिडेटेड रेवन्यू बढ़कर 8,382.1 करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में मजबूत मांग से रेवन्यू में बढ़ोत्तरी दिखी। इसके बाद ब्रोकरेज से शेयर को मिली-जुली राय दी है। चार ब्रोकरेज फर्म में से दो ब्रोकरेजेज एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म और सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है।

आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.18 बजे के करीब 2.01 फीसदी या 24.00 रुपये गिर कर 1167.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON Aurobindo Pharma

CITI On Aurobindo Pharma

सब समाचार

+ और भी पढ़ें