एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने दूसरी तिमाही में बेहतरीन नतीजे पेश किये। बैंक का मुनाफा 70% बढ़ा। बैंक की NIM 26 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार दिखाई दिया। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही के लिए बैंक का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़कर 5,330 करोड़ रुपये रहा। प्रोविजंस में गिरावट आने की वजह से मुनाफा बढ़ा। वहीं सालाना आधार पर बैंक की NII 31 प्रतिशत बढ़कर 10,360 करोड़ रुपये रही।
