Get App

Axis Bank का शेयर बेहतरीन नतीजों से 6% उछला, एक्सपर्ट्स से जानें स्टॉक को होल्ड करें या बुक करें प्रॉफिट

Axis Bank का मुनाफा 70% बढ़कर 5,330 करोड़ रुपये रहा। बैंक की NIM 26 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। जबकि NII 31 प्रतिशत बढ़कर 10,360 करोड़ रुपये रही

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 9:51 AM
Axis Bank का शेयर बेहतरीन नतीजों से 6% उछला, एक्सपर्ट्स से जानें स्टॉक को होल्ड करें या बुक करें प्रॉफिट
JPMorgan ने Axis Bank पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 780 रुपये से बढ़ाकर 990 रुपये तय किया है

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने दूसरी तिमाही में बेहतरीन नतीजे पेश किये। बैंक का मुनाफा 70% बढ़ा। बैंक की NIM 26 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार दिखाई दिया। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही के लिए बैंक का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़कर 5,330 करोड़ रुपये रहा। प्रोविजंस में गिरावट आने की वजह से मुनाफा बढ़ा। वहीं सालाना आधार पर बैंक की NII 31 प्रतिशत बढ़कर 10,360 करोड़ रुपये रही।

बैंक द्वारा कल घोषित किये गये शानदार नतीजों के बाद आज ये स्टॉक शुरुआती कारोबार में सुबह 9.40 बजे 5.95 प्रतिशत या 49.15 रुपये ऊपर चढ़कर 875 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

जानते हैं अच्छे नतीजों के बाद स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेजेज का नजरिया-

MS का Axis Bank पर नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें