बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने गुरूवार को अपने नतीजे जारी किये जिसमें इसका प्रॉफिट करीब 88% उछला। प्रोविजन और NPA में गिरावट आने की वजह से मुनाफे में उछाल नजर आया। वहीं सालाना आधार पर नजर डालें तो दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर दूसरी तिमारी के लिए कंपनी की नेट इंटरेस्ट इंकम 31% बढ़कर 7,001 करोड़ रुपये रही।