Get App

Bajaj Finance का शेयर नतीजों के बाद 76 रुपये टूटा, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में बने रहें या निकल जाएं

Bajaj Finance का सालाना आधार पर दूसरी तिमाही के लिए मुनाफा 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा। जबकि दूसरी तिमारी के लिए कंपनी की नेट इंटरेस्ट इंकम 31% बढ़कर 7,001 करोड़ रुपये रही

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 10:28 AM
Bajaj Finance का शेयर नतीजों के बाद 76 रुपये टूटा, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में बने रहें या निकल जाएं
CS ने Bajaj Finance पर राय देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि करेंट लेवल्स पर इसका वैल्यूएशन महंगा नजर आ रहा है

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने गुरूवार को अपने नतीजे जारी किये जिसमें इसका प्रॉफिट करीब 88% उछला। प्रोविजन और NPA में गिरावट आने की वजह से मुनाफे में उछाल नजर आया। वहीं सालाना आधार पर नजर डालें तो दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर दूसरी तिमारी के लिए कंपनी की नेट इंटरेस्ट इंकम 31% बढ़कर 7,001 करोड़ रुपये रही।

कल इस दिग्गज एनबीएफसी कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये थे। आज बाजार खुलने पर इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस का शेयर सुबह 10 बजे 1.02 प्रतिशत या 76 रुपये टूटकर 7356.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 8045 रुपये रहा है। जबकि स्टॉक का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 5220 रुपये रहा है।

MS की Bajaj Finance पर राय

MS ने Bajaj Finance पर राय देते हुए इस पर ओवरवेट कॉल दी है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में पिछली दो तिमाही का रिपीट प्रदर्शन देखने को मिला। कंपनी की एनआईएम अनुमान से ज्यादा रही जबकि क्रेडिट कॉस्ट नीचे रही। इसकी मैनेजमेंट कमेंट्री मजबूत नजर आ रही है। लिहाजा इन्होंने FY23-25 के लिए इसका ईपीएस अनुमान 2-3% बढ़ाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें