Get App

Brokerage top calls: गुजरात गैस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मा और मेट्रोपोलिस हैं आज ब्रोकर्स के रडार पर

Gujarat Gas पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 405 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जेफरीज का कहना कि हायर मार्जिन के कारण EBITDA अच्छा रहा जबकि ओवरऑल वॉल्यूम्स उम्मीद के अनुसार रहा है। इंप्रूव्ड मार्जिन आउटलुक पर FY23/24 के लिए ब्रोकरेज ने अनुमान 3-6% तक रिवाइज किया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 11:54 AM
Brokerage top calls: गुजरात गैस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मा और मेट्रोपोलिस हैं आज ब्रोकर्स के रडार पर
METROPOLIS पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1350 रुपये प्रति शेयर तय किया है

कारोबारी हफ्ते के दूसर दिन बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए टॉप ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ खास स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। आज ब्रोकरेज फर्मों की लिस्ट में गुजरात गैस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मा और मेट्रोपोलिस जैसे स्टॉक्स हैं। गुजरात गैस के स्टॉक पर नोमुरा ने रिड्यूस कॉल दी है। जबकि जेफरीज ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। जबकि इसी स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट कॉल देकर शेयर का लक्ष्य भी घटाया है। इसके अतिरिक्त ग्लेनमार्क फार्मो पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। जबक मेट्रोपोलिस के स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। जानते हैं इसके अलावा और किन स्टॉक्स पर हैं ब्रोकर्स की नजरें-

BROKERAGES ON GUJARAT GAS

NOMURA ON GUJARAT GAS

नोमुरा ने गुजरात गैस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 410 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के अच्छे नतीजे मार्जिन के अनुमान से अधिक होने की वजह से देखने को मिले हैं। कंपनी की कमर्शियल पीएनजी स्थिर रहने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें