Stocks on Broker's Radar: भेल (BHEL)का सितंबर तिमाही में मुनाफा 96.7 करोड़ रुपये रहा। BHEL ने पिछले वर्ष इसी तिमाही में 58.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। तिमाही के दौरान रेवेन्यू 6584 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान EBITDA मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा। इस स्टॉक पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल ने अच्छे नतीजे पेश किये। टैरिफ बढ़ने से कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ी। इसकी Average Revenue Per User 10.4% बढ़कर 233 रुपये पर पहुंचा। वहीं अफ्रीका में एकमुश्त घाटे की वजह से मुनाफे में दबाव दिखा। एयरटेल के अच्छे नतीजों के बावजूद यूबीएस ने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है।