Get App

Cement Stocks : गिरते बाजार में भी इस सीमेंट स्टॉक में 2.5% से ज्यादा की तेजी, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

Buzzing stock : CLSA का कहना है कि केबल और वायर के डायवर्सिफिकेशन से थोडी चिंता है। लेकिन इस डायवर्सिफिकेशन टेंशन के बाद भी स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड बेहतर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 1:01 PM
Cement Stocks : गिरते बाजार में भी इस सीमेंट स्टॉक में 2.5% से ज्यादा की तेजी, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
इस सीमेंट पर CITI की भी खरीदारी की राय है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी सीमेंट कारोबार को भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री से अधिक तेजी से बढ़ाने पर फोकस कर रही है

Cement Stocks : निफ्टी लगातार नौवें दिन फिसलकर 22000 करीब पहुंच गया है। रिलायंस, HDFC BANK, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया है।बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 600 अंक गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। मिडकैप 1.75 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटा है। बाजार की इस कमजोरी में भी सीमेंट शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। मॉर्गन स्टैनली और CLSA की बुलिश रिपोर्ट से अल्ट्राटेक करीब 2.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। वहीं कैपेक्स बढ़ाने के एलान से डालमिया भारत भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

मॉर्गन स्टैनली और CLSA की अल्ट्राटेक पर बुलिश रिपोर्ट

मॉर्गन स्टैनली और CLSA ने अल्ट्राटेक पर बुलिश नजरिया जाहिर करते हुए इसमें खरीदारी की सलाह दी है। CLSA ने स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 12700 रुपए का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने इसको ओवरवेट रेटिंग देते हुए 13,650 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

CLSA को केबल और वायर के डायवर्सिफिकेशन से थोडी चिंता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें