Cement Stocks : निफ्टी लगातार नौवें दिन फिसलकर 22000 करीब पहुंच गया है। रिलायंस, HDFC BANK, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया है।बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 600 अंक गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। मिडकैप 1.75 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटा है। बाजार की इस कमजोरी में भी सीमेंट शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। मॉर्गन स्टैनली और CLSA की बुलिश रिपोर्ट से अल्ट्राटेक करीब 2.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। वहीं कैपेक्स बढ़ाने के एलान से डालमिया भारत भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।