Get App

Brokerage Radar: CLSA ने टाटा पावर को दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग, जेफरीज ने बढ़ाया TVS का टारगेट

हम आपको यहां अलग-अलग शेयरों को लेकर हाल के ब्रोकरेज कॉल और एनालिस्ट की टिप्पणियां के बारे में बता रहे हैं। हमने जिन स्टॉक्स का कवरेज किया है, उनमें PFC, टाटा पावर, सुजलॉन एनर्जी, LIC हाउसिंग फाइनेंस आदि शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने PFC को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके लिए 610 रुपये का टारगेट तय किया गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ोतरी के साथ अनुमानों से बेहतर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 9:48 AM
Brokerage Radar: CLSA ने टाटा पावर को दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग, जेफरीज ने बढ़ाया TVS का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों को डाउनग्रेड कर अंडरवेट कर दिया है।

हम आपको यहां अलग-अलग शेयरों को लेकर हाल के ब्रोकरेज कॉल और एनालिस्ट की टिप्पणियां के बारे में बता रहे हैं। हमने जिन स्टॉक्स का कवरेज किया है, उनमें PFC, टाटा पावर, सुजलॉन एनर्जी, LIC हाउसिंग फाइनेंस आदि शामिल हैं।

PFC

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने PFC को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके लिए 610 रुपये का टारगेट तय किया गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ोतरी के साथ अनुमानों से बेहतर रहा है।

टाटा पावर

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा पावर के शेयरों को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 297 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक और ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी टाटा पावर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए 325 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें