Waterfield Advisors के कुणाल वालिया ने भारत की इकोनॉमी और बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कहा कि भारत के इक्विटी बाजार में एफआईआई की तरफ से एक बार फिर से शुरु हुई खरीदारी के अभी और पुख्ता होने की जरूरत है लेकिन हमारा यह मानना है कि एफआईआई की बिकवाली के दौर का एक बड़ा हिस्सा निकल चुका है।