Get App

Devyani International तीसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या अभी करना है होल्ड

Devyani International पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 220 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 कोर बिजनेस में रिकवरी देखने को मिली। कंपनी ने स्टोर एडिशन से सरप्राइज किया है। कंपनी ने भारत में 101 नए स्टोर जोड़े हैं। KFC इंडिया SSSG अनुमान से कम रहा। जबकि पिज्जा हट SSSG में रिकवरी देखने को मिली

Sunil Guptaअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 9:13 AM
Devyani International तीसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या अभी करना है होल्ड
Devyani International पर सिटी ने बुलिश नजरिया अपनाया है। सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय देकर इसके स्टॉक का टारगेट 210 रुपये तय किया है

Devyani International Share Price: पिज्जा हट की संचालक कंपनी देवयानी इंटरनेशनल ने कल कंपनी के दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किये। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 49.2 लाख रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया। ये पिछले साल की समान अवधि में 9.6 करोड़ रुपये के मुनाफे से बिलकुल उलटा रहा। रेवन्यू में बढ़ोत्तरी के बावजूद कंपनी को घाटा हुआ। ऑपरेशन से कंपनी के रेवन्यू में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और रेवन्यू 1,294 करोड़ रुपये हो गया। इसका एक प्रमुख कारक 2.9 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा हानि रहा। ये एक साल पहले की तिमाही में 3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा मुनाफे के विपरीत रही। कल नतीजों के बाद शेयर दोपहर को 5 प्रतिशत गिरकर 169 रुपये पर आ गये थे। नतीजों के बाद बर्नस्टीन ने शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि सिटी ने खरीदारी की राय दी है।

BROKERAGES ON Devyani International

BERNSTEIN ON Devyani International

बर्नस्टीन ने देवयानी इंटरनेशनल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 कोर बिजनेस में रिकवरी देखने को मिली। कंपनी ने स्टोर एडिशन से सरप्राइज किया है। कंपनी ने भारत में 101 नए स्टोर जोड़े हैं। KFC इंडिया SSSG अनुमान से कम रहा। जबकि पिज्जा हट SSSG में रिकवरी देखने को मिली। तिमाही और सालाना आधार पर कंपनी की ग्रॉस मार्जिन में कमी देखने को मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें