Get App

Dr Reddys का शेयर नतीजों के बाद 4.5% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या निकल जाने में समझदारी

DRL पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1120 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का अमेरिकी बिक्री कारोबार सालाना आधार पर फ्लैट नजर आ रही है। लेकिन तिमाही आधार पर इसमें गिरावट देखने को मिली। कंपनी FY26/CY27 के दौरान अमेरिका में 15-20 प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 1:07 PM
Dr Reddys का शेयर नतीजों के बाद 4.5% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या निकल जाने में समझदारी
DRL पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 1250 रुपये तय किया है

DRL Share Price: तीसरी तिमाही में डॉ रेड्डीज के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी का मुनाफा ढाई परसेंट बढ़ा। कंपनी के रेवेन्यू में 16 परसेंट का उछाल देखने को मिला। Nicotine Replacement Therapy बिजनेस के अधिग्रहण से कंपनी को सपोर्ट मिला। हालांकि मार्जिन में 2 परसेंट की कमी दिखी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1413 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1381 करोड़ रुपये था।

बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये हैं। आज सुबह 10.15 बजे स्टॉक 4.55 प्रतिशत या 58.70 रुपये गिर कर 1230.70 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

CLSA ON DRL

सीएलएसए ने डॉ रेड्डीज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1120 रुपये तय किया है। कंपनी की US सेल्स सालाना आधार पर फ्लैट नजर आ रही है। लेकिन तिमाही आधार पर इसमें गिरावट देखने को मिली। कंपनी FY26/CY27 के दौरान US में 15-20 प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। कंपनी के भारतीय कारोबार में मजबूती देखने को मिली है। इन्होंने FY25-27 के लिए रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान बढ़ाया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें