Get App

HDFC BANK का शेयर उछला, ब्रोकरेज से जानें अब खरीदना है या करें मुनाफावसूली

HDFC Bank के बेहतर नतीजों के बाद दिग्गज बैंक स्टॉक पर Bernstein, GS, JPMorgan जैसे ब्रोकरेज बुलिश हो गये हैं। हालांकि बर्नस्टीन का मानना ​​है कि एचडीएफसी बैंक को अपने प्रतिस्पर्धयों के साथ रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और ग्रोथ के मोर्चे पर बड़ा अंतर पाटना है। लेकिन वह इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 9:43 AM
HDFC BANK का शेयर उछला, ब्रोकरेज से जानें अब खरीदना है या करें मुनाफावसूली
HDFC Bank पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2156 रुपये तय किया है

HDFC BANK shares price: बैंक निफ्टी आज HDFC बैंक और कोटक बैंक के नतीजों पर रिएक्ट करता नजर आ रहा है। HDFC BANK के Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। बैंक के प्रॉफिट में 5.3 परसेंट का उछाल नजर आया। ब्याज से कमाई 10 परसेंट उछली। NET INTEREST MARGIN और क्रेडिट कास्ट भी पॉजिटिव नजर आया। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर Bernstein, GS, JPMorgan जैसे दिग्गज ब्रोकरेज बुलिश हुए हैं। हालांकि ब्रोकरेज का मानना ​​है कि अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले एचडीएफसी बैंक को रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और ग्रोथ के मोर्चे पर बड़ा अंतर पाटना है। लेकिन वह तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है।

BROKERAGES ON HDFC BANK

Bernstein On HDFC Bank

बर्नस्टीन ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 के नतीजे कंपनी (2020 से पहले) के अतीत से मिलते-जुलते नजर आये हैं। तब नतीजों में लगभग कोई आश्चर्य की बात नहीं रहती थी। बैंक अपने प्रतिस्पर्धियों (एनआईएम में गिरावट, क्रेडिट लागत में बढ़त) के लिहाज से ठीक नजर आता था। बैंक को आरओए और ग्रोथ दोनों में बड़ा अंतर पाटना है लेकिन कंपनी लगातार आगे बढ़ती दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें