HDFC BANK shares price: बैंक निफ्टी आज HDFC बैंक और कोटक बैंक के नतीजों पर रिएक्ट करता नजर आ रहा है। HDFC BANK के Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। बैंक के प्रॉफिट में 5.3 परसेंट का उछाल नजर आया। ब्याज से कमाई 10 परसेंट उछली। NET INTEREST MARGIN और क्रेडिट कास्ट भी पॉजिटिव नजर आया। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर Bernstein, GS, JPMorgan जैसे दिग्गज ब्रोकरेज बुलिश हुए हैं। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले एचडीएफसी बैंक को रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और ग्रोथ के मोर्चे पर बड़ा अंतर पाटना है। लेकिन वह तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है।