Get App

HDFC LIFE का शेयर अच्छे नतीजों के दम पर 10% चढ़ा, ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक जायेगा स्टॉक

HDFC Life पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 750 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में मार्जिन में दिखा सुधार उम्मीद से अधिक रहा। नए ग्राहक अधिग्रहण और अच्छे डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करने से ग्रोथ में मदद मिलनी चाहिए। हालांकि क्रेडिट प्रोटेक्शन की बिक्री में सुधार देखने को मिला इसके कारण मार्जिन नीचे आ गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 10:41 AM
HDFC LIFE का शेयर अच्छे नतीजों के दम पर 10% चढ़ा, ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक जायेगा स्टॉक
HDFC Life पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म कॉल दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 690 रुपये तय किया है

HDFC LIFE Share Price: एचडीएफसी लाइफ के तीसरी तिमाही में नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। कंपनी का annual premium equivalent 12% बढ़ गया। कंपनी के VNB में करीब 9% की बढ़त देखने को मिली। VNB मार्जिन का आंकड़ा भी उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। HDFC LIFE का आंकडों के लिहाज से सालाना आधार पर Q3 में कुल APE 3,191 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये रहा। Q3 में रिटेल APE 2,793 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये रहा। Q3 में VNB 856 करोड़ रुपये से बढ़कर 930 करोड़ रुपये रहा। Q3 में VNB मार्जिन 26.8% से घटकर 26.1% रही। इस स्टॉक पर एचएसबीसी और जेफरीज ने बुलिश राय दी है जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

आज सुबह को कारोबार में HDFC LIFE का शेयर सुबह 9.41 बजे के दौरान 10 प्रतिशत या 59.40 रुपये उछलकर 653.60 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

BROKERAGES ON HDFC LIFE

HSBC On HDFC Life

सब समाचार

+ और भी पढ़ें