HDFC LIFE Share Price: एचडीएफसी लाइफ के तीसरी तिमाही में नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। कंपनी का annual premium equivalent 12% बढ़ गया। कंपनी के VNB में करीब 9% की बढ़त देखने को मिली। VNB मार्जिन का आंकड़ा भी उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। HDFC LIFE का आंकडों के लिहाज से सालाना आधार पर Q3 में कुल APE 3,191 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये रहा। Q3 में रिटेल APE 2,793 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये रहा। Q3 में VNB 856 करोड़ रुपये से बढ़कर 930 करोड़ रुपये रहा। Q3 में VNB मार्जिन 26.8% से घटकर 26.1% रही। इस स्टॉक पर एचएसबीसी और जेफरीज ने बुलिश राय दी है जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
