HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अच्छे वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने 18% की ग्रोथ के साथ 3,355 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,843 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने Q4FY25 में ऑपरेशन रेवेन्यू 1.18 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया। जिसमें सालाना आधार पर 2% की गिरावट नजर आई है। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अपनी राय दी है। इसमें सिटी ने इस पर बाय रेटिंग दी है जबकि मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म और जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।