Get App

HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अच्छे नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या करें मुनाफावसूली

HPCL Share Price: एचपीसीएल पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 315 रुपये तय किया है। जेफरीज ने एचपीसीएल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत मार्केटिंग, रिफाइनिंग से EBITDA अनुमान से बेहतर 55% रहा। Q1FY26 में क्रूड में 15 डॉलर की गिरावट रही और Q1 इन्वेंट्री घट सकती है। रिफाइनिंग के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 07, 2025 पर 9:16 AM
HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अच्छे नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या करें मुनाफावसूली
HPCL Share Price: मैक्वायरी ने एचपीसीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 410 रुपये तय किया है। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे

HPCL Share Price: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अच्छे वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने 18% की ग्रोथ के साथ 3,355 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,843 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने Q4FY25 में ऑपरेशन रेवेन्यू 1.18 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया। जिसमें सालाना आधार पर 2% की गिरावट नजर आई है। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अपनी राय दी है। इसमें सिटी ने इस पर बाय रेटिंग दी है जबकि मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म और जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON HPCL

JEFFERIES ON HPCL

जेफरीज ने एचपीसीएल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत मार्केटिंग, रिफाइनिंग से EBITDA अनुमान से बेहतर 55% रहा। Q1FY26 में क्रूड में 15 डॉलर की गिरावट रही और Q1 इन्वेंट्री घट सकती है। सरकार की ओर से FY25 में LPG घाटे की भरपाई नहीं की गई। रिफाइनिंग के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। लेकिन मार्केटिंग मार्जिन में तेजी रही। FY26/27 के लिए EBITDA ग्रोथ अनुमान 12/7% तक बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 315 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें