Get App

इंश्योरेंस शेयरों में गिरावट के बाद आई IRDAI की सफाई, जानें मॉर्गन स्टैनली से बीमा स्टॉक्स पर ट्रेडिंग रणनीति

इंश्योरेंस कंपनियों ने CNBC-TV18 की खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है। इसके साथ ही IRDAI की Bancassurance नियमों में संभावित बदलाव की खबर पर सफाई आई है। IRDAI का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। HDFC लाइफ ने कहा कि ये खबर अफवाहों और अटकलों पर आधारित है। SBI लाइफ, Max फाइनेंशियल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 9:26 AM
इंश्योरेंस शेयरों में गिरावट के बाद आई IRDAI की सफाई, जानें मॉर्गन स्टैनली से बीमा स्टॉक्स पर ट्रेडिंग रणनीति
SBI Life & HDFC Life पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। जबकि आईसीआईसीआई प्रू के लिए इक्वल-वेट रेटिंग दी है

आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर फोकस में रहेंगे। इंश्योरेंस कंपनियों ने CNBC-TV18 की खबर पर सफाई जारी की है। IRDAI की Bancassurance नियमों में संभावित रूप से होनेवाले बदलाव की खबर पर सफाई आई है। IRDAI का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वही HDFC लाइफ की सफाई में कहा गया है कि ये खबर अफवाहों और अटकलों पर आधारित है। वहीं SBI लाइफ, Max फाइनेंशियल की सफाई आई है कि IRDAI ने ऐसे किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी है। इस खबर के बाद इंश्योरेंस शेयरों में दबाव देखने को मिला था। अब मॉर्गन स्टैनली ने आज इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है।

IRDAI से स्पष्टीकरण महत्वपूर्ण

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बीमा कंपनियों की सर्वसम्मत प्रतिक्रिया से निवेशकों को कुछ राहत मिलनी चाहिए। निवेशकों को 'आग के बिना धुआँ नहीं' वाला पाठ पढ़ाया गया। निवेशकों को लगा कि बीमा कंपनियां भी सरेंडर वैल्यू रेगुलेशन के बारे में आशावादी थे। वित्त मंत्री और IRDAI ने गलत बिक्री अनुपात में गिरावट के बावजूद गलत बिक्री पर भी टिप्पणी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें