आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर फोकस में रहेंगे। इंश्योरेंस कंपनियों ने CNBC-TV18 की खबर पर सफाई जारी की है। IRDAI की Bancassurance नियमों में संभावित रूप से होनेवाले बदलाव की खबर पर सफाई आई है। IRDAI का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वही HDFC लाइफ की सफाई में कहा गया है कि ये खबर अफवाहों और अटकलों पर आधारित है। वहीं SBI लाइफ, Max फाइनेंशियल की सफाई आई है कि IRDAI ने ऐसे किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी है। इस खबर के बाद इंश्योरेंस शेयरों में दबाव देखने को मिला था। अब मॉर्गन स्टैनली ने आज इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है।