Get App

L&T का मुनाफा 24% बढ़ने के बावजूद आज 1% से ज्यादा टूटा स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें निवेश रणनीति

L&T का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए 2,553 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की समान तिमाही से सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 46,390 करोड़ रुपये रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 10:19 AM
L&T का मुनाफा 24% बढ़ने के बावजूद आज 1% से ज्यादा टूटा स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें निवेश रणनीति
L&T पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 2,650 रुपये तय किया है

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T) के शेयर के भाव में आज दिसंबर तिमाही के नतीजों का रिएक्शन देखने को मिलेगा।लार्सन एंड टुब्रो ने 30 जनवरी को 2022-23 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। जारी किये गये वित्तीय नतीजों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 2,553 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मुनाफा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बेहतर निष्पादन और आईटी एंड टीएस पोर्टफोलियो में निरंतर वृद्धि के चलते पर एक साल पहले की अवधि से 24 प्रतिशत अधिक रहा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑपरेशंस से कंपनी की आय बढ़कर 46,390 करोड़ रुपये हो गई। जो पिछले साल की समान तिमाही से 17 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही के रिजल्ट जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी राय दी है।

आज सुबह 10.04 बजे के करीब ये स्टॉक एनएसई पर 1.37 प्रतिशत या 28.90 रुपये टूटकर 2084 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Prabhudas Lilladher

सब समाचार

+ और भी पढ़ें