लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T) के शेयर के भाव में आज दिसंबर तिमाही के नतीजों का रिएक्शन देखने को मिलेगा।लार्सन एंड टुब्रो ने 30 जनवरी को 2022-23 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की। जारी किये गये वित्तीय नतीजों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 2,553 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मुनाफा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बेहतर निष्पादन और आईटी एंड टीएस पोर्टफोलियो में निरंतर वृद्धि के चलते पर एक साल पहले की अवधि से 24 प्रतिशत अधिक रहा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑपरेशंस से कंपनी की आय बढ़कर 46,390 करोड़ रुपये हो गई। जो पिछले साल की समान तिमाही से 17 प्रतिशत अधिक है।