Get App

L&T Technology का मुनाफा घटा, जानिये शेयर में करें मुनाफावसूली या अभी करना है होल्ड

L&T Technology Services पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 3060 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में अनुमान से कमजोर रहा। FY24 के लिए कंपनी ने 10% से अधिक का ऑर्गेनिक रेवन्यू गाइडेंस बनाए रखा है। Q4FY23 की तुलना में Q1 में पाइपलाइन में डील्स अधिक नजर आ रही हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 10:41 AM
L&T Technology का मुनाफा घटा, जानिये शेयर में करें मुनाफावसूली या अभी करना है होल्ड
L&T Technology Services पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 2980 रुपये निर्धारित किया है

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस (L&T Technology Services) के नतीजे मिले-जुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से कम करीब 10% की ग्रोथ देखने को मिली। मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी का मुनाफा 340 करोड़ रुपये से घटकर 311.1 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर आय 2,370.6 करोड़ रुपये से घटकर 2,301 करोड़ रुपये रही। मैनेजमेंट ने अपनी कमेंट्री में कहा कि Q1 में ग्राहकों के फैसले लेने में देरी से रेवेन्यू ग्रोथ पर असर दिखा। जून और जुलाई में ग्राहकों के फैसले लेने में सुधार दिखा है। Q2 के बाद ग्रोथ में रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। कंपनी को ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी से 5 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है।

CITI ON L&T Technology Services

सिटी ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कमजोर रहा। कंपनी ने FY24 के लिए 10% से अधिक का ऑर्गेनिक रेवन्यू गाइडेंस बनाए रखा है। कंपनी की पाइपलाइन स्वस्थ बनी हुई है। Q4FY23 की तुलना में Q1 में पाइपलाइन में डील्स अधिक नजर आ रही हैं। दूसरी तिमाही में 750 से अधिक कर्मचारियों की शुद्ध वृद्धि भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें