एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस (L&T Technology Services) के नतीजे मिले-जुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से कम करीब 10% की ग्रोथ देखने को मिली। मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी का मुनाफा 340 करोड़ रुपये से घटकर 311.1 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर आय 2,370.6 करोड़ रुपये से घटकर 2,301 करोड़ रुपये रही। मैनेजमेंट ने अपनी कमेंट्री में कहा कि Q1 में ग्राहकों के फैसले लेने में देरी से रेवेन्यू ग्रोथ पर असर दिखा। जून और जुलाई में ग्राहकों के फैसले लेने में सुधार दिखा है। Q2 के बाद ग्रोथ में रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। कंपनी को ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी से 5 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है।