भारत सहित कई देशों में कारोबार करने वाली ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra(M&M) ने आज यानी कि 10 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसके साथ ही तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे हर मोर्चे पर बेहतर रहे हैं। कंपनी की आय और EBITDA में इजाफा नजर आया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में M&M का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1,333 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कंपनी की आय में भी सालाना आधार पर बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 21,654 करोड़ रुपये हो गई।