Get App

Paytm के शेयरों की किस्मत क्या होगी! 450 रुपए तक गिरेगा या 1070 तक पहुंचने का है कोई चांस

Paytm Share price: ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने Paytm का टारगेट प्राइस 450 रुपए तय किया है जबकि गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 000-1300 रुपए का टारगेट तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 6:04 PM
Paytm के शेयरों की किस्मत क्या होगी! 450 रुपए तक गिरेगा या 1070 तक पहुंचने का है कोई चांस
Paytm का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था लेकिन अब इसके शेयर 600 रुपए के करीब ट्रेड कर रहे हैं

Paytm Share Price: पेमेंट कंपनी Paytm के शेयरों पर निवेशकों का भरोसा नहीं लौट रहा है। यही वजह है कि इसके शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। बुधवार 25 मई को भी Paytm के शेयरों में गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7.02% यानी करीब 45.40 रुपए गिरकर 601.05 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में अब निवेशकों को इस बात की चिंता सता रही है कि आगे Paytm के शेयरों का भविष्य क्या है।

Paytm के शेयरों का आगे क्या होने वाला है इस बात पर ब्रोकरेज फर्मों की राय भी अलग है। यही वजह है कि निवेशकों की उलझन खत्म नहीं हो रही है। ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने Paytm का टारगेट प्राइस 450 रुपए तय किया है। यानी कंपनी के शेयर अपने 600 रुपए के मौजूदा लेवल से 150 रुपए तक गिर सकती है।

वहीं दूसरी तरफ गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Paytm के शेयरों का टारगेट 1000-1300 रुपए तय किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इन ब्रोकरेज हाउस और मैक्वायरी के टारगेट में फर्क क्यों है। इस फर्क की वजह है EBITDA लॉस ब्रेकइवन की टाइमिंग। एक कंपनी को लगता है कि यह अगले साल तक ब्रेक इवन में आ जाएगी। जबकि दूसरी ब्रोकरेज फर्म को लगता है कि इसमें कम से कम 12 तिमाही का वक्त लगेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें