Samvardhana Motherson Share Price: हांगकांग स्थित ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने 26 मार्च, 2025 को जारी एक नोट में बताया कि ऑटो कंपोनेंट निर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd (SAMIL) के शेयर अगले तीन वर्षों में दोगुने हो सकते हैं। वैसे भी अगले 12 महीनों के लिए सीएलएसए ने SAMIL के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। इसका लक्ष्य मूल्य 167 रुपये प्रति शेयर दिया है। ये लक्ष्य मूल्य पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव से 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पिछले छह महीनों में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकी, मैक्रो चिंताओं और वैल्यूएशन डी-रेटिंग के परिणामस्वरूप चल रहे बाजार करेक्शन के बीच संवर्धन मदरसन के शेयरों में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है।