Get App

Samvardhana Motherson का भाव अगले 3 साल में होगा डबल, सीएलएसए ने कहा रेवन्यू होगा 20 अरब डॉलर के पार

Samvardhana Motherson Share Price: सीएलएसए ने 26 मार्च, 2025 को जारी एक नोट में कहा कि ऑटो कंपोनेंट निर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर अगले तीन वर्षों में दोगुने हो सकते हैं। अगले 12 महीनों के लिए सीएलएसए ने SAMIL के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। इसका लक्ष्य मूल्य 167 रुपये प्रति शेयर दिया है।

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 9:47 AM
Samvardhana Motherson का भाव अगले 3 साल में होगा डबल, सीएलएसए ने कहा रेवन्यू होगा 20 अरब डॉलर के पार
Samvardhana Motherson भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनियों में से एक है। इसकी यूरोप और अमेरिका दोनों में मजबूत उपस्थिति है

Samvardhana Motherson Share Price: हांगकांग स्थित ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने 26 मार्च, 2025 को जारी एक नोट में बताया कि ऑटो कंपोनेंट निर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd (SAMIL) के शेयर अगले तीन वर्षों में दोगुने हो सकते हैं। वैसे भी अगले 12 महीनों के लिए सीएलएसए ने SAMIL के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। इसका लक्ष्य मूल्य 167 रुपये प्रति शेयर दिया है। ये लक्ष्य मूल्य पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव से 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पिछले छह महीनों में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकी, मैक्रो चिंताओं और वैल्यूएशन डी-रेटिंग के परिणामस्वरूप चल रहे बाजार करेक्शन के बीच संवर्धन मदरसन के शेयरों में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है।

सीएलएसए को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 तक संवर्धन मदरसन का रेवन्यू 11 प्रतिशत CAGR से बढ़ेगा। इसका रेवन्यू 9.5 प्रतिशत के EBITDA मार्जिन के साथ 16 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

2029 तक कंपनी का रेवन्यू 20 अरब डॉलर होने का अनुमान 

ब्रोकरेज ने इस वृद्धि का श्रेय उभरते बाजारों (Emerging Markets (EMs), SUVs और EVs की बढ़ती हिस्सेदारी को दिया। यह वित्तीय वर्ष 2027-2029 के लिए एक और 11 प्रतिशत CAGR का अनुमान लगाता है। वित्तीय वर्ष 2029 तक 9.8 प्रतिशत मार्जिन के साथ कंपनी का रेवन्यू 20 अरब डॉलर होने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें