Brokerages bullish on SBI: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India (SBI) का दूसरी तिमाही में सभी सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। बैंक मुनाफा 74% बढ़कर 13 हजार करोड़ के पार पहुंच गया। सितंबर तिमाही में 19 तिमाहियों में सबसे अच्छी लोन ग्रोथ नजर आई। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। बैंक की लोन ग्रोथ भी अच्छी रही। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम 15 प्रतिशत बढ़कर 79,859.59 करोड़ रुपये रही। SBI की टोटल लोन बुक में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स की हिस्सेदारी 3.52 प्रतिशत रही। बैंक का नेट एनपीए कुल लोन बुक का 0.80 प्रतिशत रहा। वहीं SBI चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष (FY 23) में बैंक ने 14 से 16 प्रतिशत लोन ग्रोथ (Loan Growth) का लक्ष्य रखा है। जानते हैं इस स्टॉक पर ब्रोकरेज का नजरिया-