Get App

SBI के मुनाफे में 74% का इजाफा, स्टॉक पर बुलिश हुए ज्यादातर ब्रोकरेज, जानें टारगेट प्राइस

SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे आने के बाद कहा है कि चालू वित्त वर्ष (FY23) में बैंक ने 14 से 16 प्रतिशत लोन ग्रोथ का लक्ष्य रखा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 9:35 AM
SBI के मुनाफे में 74% का इजाफा, स्टॉक पर बुलिश हुए ज्यादातर ब्रोकरेज, जानें टारगेट प्राइस
SBI पर मार्गन स्टैनली नेओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य मूल्य 675 रुपये से बढ़ाकर 715 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Brokerages bullish on SBI: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India (SBI) का दूसरी तिमाही में सभी सेगमेंट में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। बैंक मुनाफा 74% बढ़कर 13 हजार करोड़ के पार पहुंच गया। सितंबर तिमाही में 19 तिमाहियों में सबसे अच्छी लोन ग्रोथ नजर आई। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। बैंक की लोन ग्रोथ भी अच्छी रही। वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम 15 प्रतिशत बढ़कर 79,859.59 करोड़ रुपये रही। SBI की टोटल लोन बुक में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स की हिस्सेदारी 3.52 प्रतिशत रही। बैंक का नेट एनपीए कुल लोन बुक का 0.80 प्रतिशत रहा। वहीं SBI चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष (FY 23) में बैंक ने 14 से 16 प्रतिशत लोन ग्रोथ (Loan Growth) का लक्ष्य रखा है। जानते हैं इस स्टॉक पर ब्रोकरेज का नजरिया-

BROKERAGES ON SBI

MORGAN STANLY ON SBI : Overweight Call ; Target Raised To 715 From 675/Share

मार्गन स्टैनली ने एसबीआई पर ओवरवेट कॉल दी है। उनका कहना है कि सभी पैमाने पर बैंक का Q2 प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसमें आगे भी मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने इसका लक्ष्य मूल्य 675 रुपये से बढ़ाकर 715 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें