Get App

Stocks on Broker's radar: एक्सिस बैंक, विप्रो, एलटीआईएमइंडट्री, इंडियन होटल्स, श्रीराम फाइनेंस पर हैं ब्रोकरेजेज की नजरें

AXIS BANK पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य ब्रोकरेज ने 1150 रुपये तय किया है। इसका प्रॉफिट एस्टिमेट 2-3% बढ़ाया है। वहीं Macquarie एक्सिस बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 940 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सिटी के पूर्ण अधिग्रहण का FY24 में क्या असर होता है इस पर निगाहें रहेंगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 10:04 AM
Stocks on Broker's radar: एक्सिस बैंक, विप्रो, एलटीआईएमइंडट्री, इंडियन होटल्स, श्रीराम फाइनेंस पर हैं ब्रोकरेजेज की नजरें
INDIAN HOTELS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है।ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 380 रुपये निर्धारित किया है

एक्सिस बैंक (AXIS BANK) के Q4 नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। बैंक की ब्याज से कमाई में 33% का उछाल नजर आया। NIM भी उम्मीद से बेहतर रही। सिटी का भारतीय क्रेडिट कार्ड कारोबार खरीदने से बैंक को करीब 5700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बैंक के स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश नजर रहे हैं। वहीं TCS, इंफोसिस के बाद विप्रो के नतीजों से भी निराशा हाथ लगी है। कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। मुनाफा बिल्कुल फ्लैट रहा। वहीं कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ के माइनस में फिसलने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 19% प्रीमियम पर 12000 करोड़ के बायबैक का भी ऐलान किया है। इसके सिवा आज एलटीआईमाइंडट्री, इंडियन होटल्स, श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर हैं।

BROKERAGES ON AXIS BANK

JEFFERIES ON AXIS BANK

जेफरीज ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1150 रुपये तय किया है। चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों से आगे भी ग्रोथ का स्कोप है। इन्होंने इसका प्रॉफिट एस्टिमेट 2-3% बढ़ाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें