एक्सिस बैंक (AXIS BANK) के Q4 नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। बैंक की ब्याज से कमाई में 33% का उछाल नजर आया। NIM भी उम्मीद से बेहतर रही। सिटी का भारतीय क्रेडिट कार्ड कारोबार खरीदने से बैंक को करीब 5700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बैंक के स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश नजर रहे हैं। वहीं TCS, इंफोसिस के बाद विप्रो के नतीजों से भी निराशा हाथ लगी है। कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। मुनाफा बिल्कुल फ्लैट रहा। वहीं कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ के माइनस में फिसलने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 19% प्रीमियम पर 12000 करोड़ के बायबैक का भी ऐलान किया है। इसके सिवा आज एलटीआईमाइंडट्री, इंडियन होटल्स, श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर हैं।