Get App

Suzlon Energy के शेयर में नहीं रहा दम या करेगा कमबैक? निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी, प्रकाश गाबा ने दी सलाह

Suzlon Energy Share Price: मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी का शेयर लगभग एक-सवा साल से ब्रीदिंग पीरियड में है। यहां से ब्रेकआउट मिलने पर शेयर फिर से तेजी दर्शाएगा। कंपनी का मार्केट कैप 76000 करोड़ रुपये पर है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:33 PM
Suzlon Energy के शेयर में नहीं रहा दम या करेगा कमबैक? निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी, प्रकाश गाबा ने दी सलाह
पिछले एक सप्ताह में Suzlon Energy का 7 प्रतिशत नीचे आया है।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर को जिसने 2008 या 2009 के टाइम पर लिया था, उसे अच्छा रिटर्न हासिल हुआ है। लेकिन हाल के कुछ दिनों पर गौर करें तो शेयर में लगातार गिरावट आई है और यह एक के बाद एक लोअर लो दर्ज कर रहा है। 5 साल में शेयर 1930 प्रतिशत और एक साल में 114 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी ओर एक साल में इसकी कीमत 32 प्रतिशत और 3 महीनों में 18 प्रतिशत कमजोर हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 8 प्रतिशत नीचे आया है।

ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए? क्या यह शेयर ब्रीदिंग पीरियड में है? वापस से लंबी छलांग लगाकर निवेशकों को अच्छा मुनाफा करा सकता है? इस पर अपनी राय शेयर की स्टॉक मार्केट के दिग्गज ट्रेडर और एडवाइजर प्रकाश गाबा ने। CNBC-आवाज के ट्रेडर्स हॉटलाइन शो में राजस्थान के एक निवेशक ने सुजलॉन एनर्जी में अपने निवेश को लेकर एक्सपर्ट से बात की। कहा कि उनके पास 6000 शेयर हैं, जो उन्होंने लगभग 1 महीने पहले 58.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे।

ब्रेकआउट मिलने पर आएगी तेजी

प्रकाश गाबा ने निवेशक की क्वेरी पर जवाब दिया, 'सुजलॉन एनर्जी का शेयर लगभग एक-सवा साल से ब्रीदिंग पीरियड में है। यहां से ब्रेकआउट मिलने पर शेयर फिर से तेजी दर्शाएगा। शेयर के लिए ओरिजिनल टारगेट 96 रुपये था और 120 रुपये प्रति शेयर भी था। यहां तक पहुंचने के लिए शेयर को ​ब्रेकआउट की जरूरत है। यह ब्रेकआउट इसे 70-75 रुपये के आसपास मिलेगा। ऐसा होने पर शेयर 96-100 रुपये तक चला जाएगा। 100 रुपये पर यह थोड़ा रुकेगा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें