Market today : सितंबर की मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुल्स ने आज कड़ी टक्कर दी है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24700 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी फिर करीब 200 अंक ऊपर आया है। मिडैकप और स्मॉल कैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। JLR को ब्रिटेन सरकार के सपोर्ट से टाटा मोटर्स में रौनक है। वहीं क्रूड में तेजी से ऑयल इंडिया करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ है। HUL के कमजोर अपडेट से FMCG में गिरावट है। साथ ही USFDA के वार्निंग लेटर से HIKAL करीब 2 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।