Get App

Nifty Trend : 24750 के ऊपर कोई भी क्लोजिंग होगी पॉजिटिव, 24600 के नीचे की क्लोजिंग होगी बेहद खराब

Trading Strategy : अनुज सिंघल का कहना है कि देखना होगा कि क्या निफ्टी बाजार बंद होने तक निचला स्तर बचा पाएगा। 24,750 के ऊपर कोई भी क्लोजिंग बहुत पॉजिटिव होगी। 24,600 के नीचे की क्लोजिंग बेहद खराब होगी। निफ्टी के लिए 24,600-24,650 पर सपोर्ट और 24,750-24,800 पर रेजिस्टेंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 3:29 PM
Nifty Trend : 24750 के ऊपर कोई भी क्लोजिंग होगी पॉजिटिव, 24600 के नीचे की क्लोजिंग होगी बेहद खराब
Trading Strategy : बाजार में कोई सेक्टोरल ट्रेंड नहीं देखने को मिल रहा है। टॉप लूजर और टॉप गेनर दोनों बैंकिंग शेयर रहे हैं। इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और SBI ऊपर कारोबार कर रहे हैं

Market today : सितंबर की मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुल्स ने आज कड़ी टक्कर दी है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24700 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी फिर करीब 200 अंक ऊपर आया है। मिडैकप और स्मॉल कैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। JLR को ब्रिटेन सरकार के सपोर्ट से टाटा मोटर्स में रौनक है। वहीं क्रूड में तेजी से ऑयल इंडिया करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ है। HUL के कमजोर अपडेट से FMCG में गिरावट है। साथ ही USFDA के वार्निंग लेटर से HIKAL करीब 2 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। BPCL, पेट्रोनेट LNG और HPCL वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। उधर मेटल और रियल्टी में भी मजबूती देखने को मिल रही है। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों पर दबाव है।

शिपिंग शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। मझगांव डॉक करीब 3 फीसदी टूटकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। उधर गार्डन रीच, कोचिन शिपयार्ड और SCI में भी 2-4 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

बुल्स की कड़ी टक्कर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें