बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 130 प्वाइंट उछलकर कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी में भी मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप में फ्लैट कारोबार दिखाई दिया। अदाणी ग्रुप की एंट्री से केबल और वायर शेयर में गिरावट देखने को मिली। KEI इंडस्ट्रीज, हैवेल्स और पॉलीकैब कमजोर देखने को मिले। आज ब्रोकरेज के रडार पर गैस, एविएशन, कैपिटल गुड्स और पेमेंट बैंक के स्टॉक्स है। ब्रोकरेज फर्मों ने आज महानगर गैस, गुजरात गैस, इंटरग्लोब एविएशन, पेटीएम और वोल्टाज के स्टॉक्स पर दांव लगाया।
