Get App

Stocks on Broker's Radar: गैस, एविएशन, कैपिटल गुड्स और पेमेंट बैंक के स्टॉक्स आज हैं ब्रोकरेजेज के रडार पर

MGL पर एक्सिस कैपिटल ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 1580 रुपये तय किया है। जबकि IGL पर खरीदारी की राय देकर इसका टारेगट 224 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि CGD कंपनियों को नेटवर्क विस्तार का फायदा मिलेगा। पेट्रोल, डीजल से सस्ता होने का भी फायदा मिलता है। सरकारी पॉलिसी से भी CGD कंपनियों को सपोर्ट मिल रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 11:11 AM
Stocks on Broker's Radar: गैस, एविएशन, कैपिटल गुड्स और पेमेंट बैंक के स्टॉक्स आज हैं ब्रोकरेजेज के रडार पर
Voltas पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1556 रुपये तय किया है

बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 130 प्वाइंट उछलकर कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी में भी मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप में फ्लैट कारोबार दिखाई दिया। अदाणी ग्रुप की एंट्री से केबल और वायर शेयर में गिरावट देखने को मिली। KEI इंडस्ट्रीज, हैवेल्स और पॉलीकैब कमजोर देखने को मिले। आज ब्रोकरेज के रडार पर गैस, एविएशन, कैपिटल गुड्स और पेमेंट बैंक के स्टॉक्स है। ब्रोकरेज फर्मों ने आज महानगर गैस, गुजरात गैस, इंटरग्लोब एविएशन, पेटीएम और वोल्टाज के स्टॉक्स पर दांव लगाया।

AXIS CAPITAL ON City Gas Distribution Companies

एक्सिस कैपिटल ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। CGD कंपनियों को नेटवर्क विस्तार का फायदा मिलेगा। पेट्रोल, डीजल से सस्ता होने का भी फायदा मिलता है। नई CNG मॉडल की गाड़ियों के लॉन्च भी पॉजिटिव साबित होंगे। सरकारी पॉलिसी से भी CGD कंपनियों को सपोर्ट मिल रहा है।

ब्रोकरेज ने महानगर गैस (MGL) पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 1580 रुपये तय किया है। वहीं गुजरात गैस (GUJARAT GAS) पर रिड्यूस रेटिंग देकर इसका टारगेट 390 रुपये तय किया है। जबकि आईजीएल (IGL) पर खरीदारी की राय देकर इसका टारेगट 224 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें