Get App

Stocks On Broker's Radar : कोल इंडिया, मैरिको और अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर ब्रोकर्स के रडार पर, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Stocks On Broker's Radar : Amber Enterprises पर जेपीएम ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 7350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का बोर्ड 2,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर विचार करेगा। उनके मुताबिक Printed Circuit Board में निवेश के लिए बोर्ड द्वारा फंड रेजिंग किये जाने की संभावना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 12:23 PM
Stocks On Broker's Radar : कोल इंडिया, मैरिको और अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर ब्रोकर्स के रडार पर, जानें ब्रोकरेजेज की राय
Stocks On Broker's Radar : Marico पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए एचएसबीसी ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 850 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : आज कोल इंडिया, मैरिको और अंबर एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। ब्रोकर्स ने कोल इंडिया और अंबर एंटरप्राइजेज पर न्यूट्रल राय दी है। जबकि मैरिको पर बुलिश नजर आ रहे हैं। जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर कहा कि पिछले साल की सालाना सेल्स फ्लैट ही रही। पिछले अगस्त सेल्स में सालाना आधार पर 12% गिरावट देखने को मिली। पावर डिमांड में कमजोरी से बिक्री घटती हुई दिखी। कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स की इन्वेंट्री स्थिर नजर आ रही है। एचएसबीसी ने मैरिको पर कहा कि फूड बिजनेस के ओट्स/प्लिक्स से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। फूड बिजनेस में कंपनी के पास कई अहम सेगमेंट हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस क्या है।

JP MORGAN ON COAL INDIA

जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर राय देते हुए कहा कि जुलाई-अगस्त से मंथली वॉल्यूम ग्रोथ दिखेगी। पिछले साल की सालाना सेल्स फ्लैट ही रही। पिछले अगस्त सेल्स में सालाना आधार पर 12% गिरावट देखने को मिली। पावर डिमांड में कमजोरी से बिक्री घटती हुई दिखी। कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स की इन्वेंट्री स्थिर नजर आ रही है।

जेपी मॉर्गन के मुताबिक कैप्टिव माइन्स की वॉल्यूम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंथली वॉल्यूम बढ़ने से शेयर में तेजी मुमकिन नजर आ रही है। अंडरलाइन फंडामेंटल में सुधार नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि हो सकता है शेयर में तेजी ज्यादा दिन ना टिके। इसलिए उन्होंने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 415 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें