Stocks On Broker's Radar : आज कोल इंडिया, मैरिको और अंबर एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं। ब्रोकर्स ने कोल इंडिया और अंबर एंटरप्राइजेज पर न्यूट्रल राय दी है। जबकि मैरिको पर बुलिश नजर आ रहे हैं। जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर कहा कि पिछले साल की सालाना सेल्स फ्लैट ही रही। पिछले अगस्त सेल्स में सालाना आधार पर 12% गिरावट देखने को मिली। पावर डिमांड में कमजोरी से बिक्री घटती हुई दिखी। कंपनी के थर्मल पावर प्लांट्स की इन्वेंट्री स्थिर नजर आ रही है। एचएसबीसी ने मैरिको पर कहा कि फूड बिजनेस के ओट्स/प्लिक्स से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। फूड बिजनेस में कंपनी के पास कई अहम सेगमेंट हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस क्या है।