Get App

Stocks On Broker's Radar: जेएसडब्ल्यू स्टील, आईओसी और एवेन्यू सुपरमार्ट के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

JSW Steel पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 825 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा कैपेक्स पर हुए खर्च को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 30 अप्रैल की क्लोजिंग से 5-9% वैल्युएशन इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है। स्टॉक में 2 मई को 6% करेक्शन से लगता है कि काफी हद तक इसका असर दिखाई दे चुका है।

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 05, 2025 पर 12:27 PM
Stocks On Broker's Radar: जेएसडब्ल्यू स्टील, आईओसी और एवेन्यू सुपरमार्ट के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर
IOC पर सीएलएसए ने होल्ड रेटिंग दी है। इस पर टारगेट 120 रुपये से बढ़ाकर 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks On Broker's Radar: जेएसडब्ल्यू स्टील को मिले 702 करोड़ रुपये की डिमांड नोटिस को Revisionary अथॉरिटी ने खारिज किया। माइंस के डिप्टी डायरेक्टर ने 702 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। मामले को फिर से विचार के लिए ओडिशा सरकार भेजा गया। 4 माइन्स में आयरन ओर माइनिंग उल्लंघन का मामला है। इसके बाद अब सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं डीमार्ट के प्रॉफिट, रेवेन्यू में 17% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। इस पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा आज आईओसी का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना दिया टारगेट प्राइस-

CLSA ON JSW Steel

सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 825 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी BPSL में शुरूआती निवेश क्लेम कर सकती है। कंपनी द्वारा कैपेक्स पर हुए खर्च को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 30 अप्रैल की क्लोजिंग से 5-9% वैल्युएशन इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है। स्टॉक में 2 मई को 6% करेक्शन से लगता है कि काफी हद तक इसका असर दिखाई दे चुका है।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में खरीदारी का मूड, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगा तगड़ा मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें