Stocks On Broker's Radar: जेएसडब्ल्यू स्टील को मिले 702 करोड़ रुपये की डिमांड नोटिस को Revisionary अथॉरिटी ने खारिज किया। माइंस के डिप्टी डायरेक्टर ने 702 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। मामले को फिर से विचार के लिए ओडिशा सरकार भेजा गया। 4 माइन्स में आयरन ओर माइनिंग उल्लंघन का मामला है। इसके बाद अब सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं डीमार्ट के प्रॉफिट, रेवेन्यू में 17% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। इस पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा आज आईओसी का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना दिया टारगेट प्राइस-
