Get App

Stocks On Broker's Radar: बीएसई, श्री सीमेंट, एनएचपीसी, एबीबी, ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

BSE जेफरीज ने कहा कि SEBI का मंगलवार या गुरूवार को F&O एक्सपायरी रखने का प्रस्ताव सामने आया है। हालांकि अभी OI लिमिट पर स्पष्टता बाकी, लेकिन इसका BSE पर कम असर होने की संभावना है। रेगुलेटरी रिस्क कम होने और मार्केट शेयर बढ़ने से इसकी रीरेटिंग संभव है। इस पर ब्रोकरेज ने होल्ड रेटिंग के साथ 5250 रुपये का टारगेट दिया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 12:09 PM
Stocks On Broker's Radar: बीएसई, श्री सीमेंट, एनएचपीसी, एबीबी, ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर
Shree Cement पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 34000 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks On Broker's Radar: आज से अप्रैल सीरीज की शुरुआत हुई है और बाजार में सुस्ती देखने को मिली है। F&O एक्सपायरी के दिन को लेकर SEBI ने नया प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के चलते से BSE करीब 14% चढ़कर वायदा का टॉपर बन गया है। आज के BIG STOCKS सेगमेंट में भी इस शेयर पर चर्चा हुई थी। ऊधर CDSL और MCX भी 4-5 परसेंट दौड़ गये। सेबी के प्रस्ताव के बाद बीएसई का स्टॉक पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा श्रीसीमेंट पर नोमुरा ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। आज ब्रोकरेजेज के रडार पर एनएचपीसी, एबीबी और ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक्स भी आ गये हैं।

JEFFERIES ON BSE

जेफरीज ने बीएसई पर राय देते हुए कहा कि SEBI का मंगलवार या गुरूवार को F&O एक्सपायरी रखने का प्रस्ताव सामने आया है। NSE फिर से F&O एक्सपायरी गुरुवार को रख सकता है। नए प्रस्ताव से BSE का मार्केट शेयर घटने, EPS असर की चिंता घटेगी। हालांकि अभी OI लिमिट पर स्पष्टता बाकी, लेकिन इसका BSE पर कम असर होने की संभावना है। रेगुलेटरी रिस्क कम होने और मार्केट शेयर बढ़ने से इसकी रीरेटिंग संभव है। फिलहाल शेयर गिरावट से काफी हद तक उबर चुका है। इस पर ब्रोकरेज ने होल्ड रेटिंग के साथ 5250 रुपये का टारगेट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें