Stocks On Broker's Radar: आज से अप्रैल सीरीज की शुरुआत हुई है और बाजार में सुस्ती देखने को मिली है। F&O एक्सपायरी के दिन को लेकर SEBI ने नया प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के चलते से BSE करीब 14% चढ़कर वायदा का टॉपर बन गया है। आज के BIG STOCKS सेगमेंट में भी इस शेयर पर चर्चा हुई थी। ऊधर CDSL और MCX भी 4-5 परसेंट दौड़ गये। सेबी के प्रस्ताव के बाद बीएसई का स्टॉक पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा श्रीसीमेंट पर नोमुरा ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। आज ब्रोकरेजेज के रडार पर एनएचपीसी, एबीबी और ग्लेनमार्क फार्मा के स्टॉक्स भी आ गये हैं।