अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेटेंटेड दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का असर दवाओं की ग्लोबल सप्लाई चेन पर पड़ सकता है। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। फिलहाल जनेरिक दवाओं को 100 फीसदी टैरिफ के दायरे से बाहर रखा गया है। इसके बावजूद ट्रंप के इस फैसले को भारतीय दवा कंपनियों के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। इंडियन फार्मा कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में अमेरिका को करीब 10 अरब डॉलर मूल्य की दवाओं का निर्यात किया। यह उनके कुल निर्यात का करीब 35 फीसदी है।