Get App

Stocks On Broker's Radar: कोल इंडिया, डाबर, एमजीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Coal India पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 390 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ब्लेंडेड रियलाइजेशन और वॉल्यूम सालाना आधार पर फ्लैट रहा। ई-ऑक्शन रियलाइजेशन में तिमाही आधार पर 2% की कमी देखने को मिली। जबकि ये सालाना आधार पर 2% उछल गया। तेजी के खास ट्रिगर नहीं देखने को मिले। वैल्युएशन के चलते गिरावट की आशंका कम नजर आई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 08, 2025 पर 11:07 AM
Stocks On Broker's Radar: कोल इंडिया, डाबर, एमजीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर
Dabur पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 396 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक EBITDA मार्जिन 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है

Stocks On Broker's Radar : कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। हालांकि चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में एक परसेंट का दबाव दिखा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। वहीं चौथी तिमाही में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर के नतीजे फीके रहे। कंपनी का मुनाफा 8% से ज्यादा घटा। रेवेन्यू भी फ्लैट रहा। मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। वहीं वोल्टास के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का प्रॉफिट डबल हुआ। रेवेन्यू में भी 13% की बढ़त दिखाई दी। मार्जिन में सुधार हुआ। नतीजों के बाद कोल इंडिया पर सिटी ने न्यूट्रल राय दी है। डाबर पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही एमजीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।

CITI ON COAL INDIA

सिटी ने कोल इंडिया पर कहा कि इसका OBR Adj रिवर्सल को छोड़कर Q4 EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। ब्लेंडेड रियलाइजेशन और वॉल्यूम सालाना आधार पर फ्लैट रहा। ई-ऑक्शन रियलाइजेशन में तिमाही आधार पर 2% की कमी देखने को मिली। जबकि ये सालाना आधार पर 2% उछल गया। तेजी के खास ट्रिगर नहीं देखने को मिले। वैल्युएशन के चलते गिरावट की आशंका कम नजर आई। 5 साल के ट्रेडिंग एवरेज के नजदीक शेयर में ट्रेडिंग देखने को मिली। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 390 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये तय किया है।

MORGAN STANLEY ON DABUR

मॉर्गन स्टैनली ने डाबर पर अंडरवेट रेटिंग दीहै। इसका टारगेट 396 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 10 साल के निचले स्तर पर EBITDA मार्जिन पहुंच गया है। भारतीय आय कमजोर रही। अर्बन स्लोडाउन, महंगाई से आय 4% गिरी। HPC ग्रोथ में 3% तो हेल्थकेयर में 5% की गिरावट आई। बेवरेज पोर्टफोलियो कमजोर और इसमें 9% की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें