Stocks On Broker's Radar : कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। हालांकि चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में एक परसेंट का दबाव दिखा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। वहीं चौथी तिमाही में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर के नतीजे फीके रहे। कंपनी का मुनाफा 8% से ज्यादा घटा। रेवेन्यू भी फ्लैट रहा। मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। वहीं वोल्टास के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का प्रॉफिट डबल हुआ। रेवेन्यू में भी 13% की बढ़त दिखाई दी। मार्जिन में सुधार हुआ। नतीजों के बाद कोल इंडिया पर सिटी ने न्यूट्रल राय दी है। डाबर पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही एमजीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।
