Stocks On Broker's Radar: आज बाजार में ल्यूपिन, जायडस लाइफ के शेयर फोकस में रहेंगे। US कोर्ट से ल्यूपिन, जायडस लाइफ को झटका लगता है। कोर्ट ने Myrbetriq दवा पेटेंट केस में ऑर्डर दिया है। US कोर्ट ने Astellas फार्मा के पक्ष में फैसला सुनाया है। Mirabegron दवा पेटेंट को लेकर मामला था। Astellas ने दोनों कंपनियों के खिलाफ केस किया था। Myrbetriq दवा का पेटेंट Astellas फार्मा के पास है। Mirabegron पेटेंट Myrbetriq जेनेरिक के समान है। Overactive ब्लैडर के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस-