Get App

Stocks On Broker's Radar: ल्यूपिन, जायडस लाइफ, भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Telecom सेक्टर पर बर्नस्टीन ने राय देते हुए कहा कि उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम डिफेंसिव सेक्टर बना है। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी दिखाई दे रही है। इस साल भारती एयरटेल में 10% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। इस साल इंडस टावर में 8% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला। ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2020 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 9:59 AM
Stocks On Broker's Radar: ल्यूपिन, जायडस लाइफ, भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर
Indigo पर एचएसबीसी ने खरीदारी के नजरिये से कवरेज शुरू किया है और इस स्टॉक पर 5975 रुपये का लक्ष्य दिया है

Stocks On Broker's Radar: आज बाजार में ल्यूपिन, जायडस लाइफ के शेयर फोकस में रहेंगे। US कोर्ट से ल्यूपिन, जायडस लाइफ को झटका लगता है। कोर्ट ने Myrbetriq दवा पेटेंट केस में ऑर्डर दिया है। US कोर्ट ने Astellas फार्मा के पक्ष में फैसला सुनाया है। Mirabegron दवा पेटेंट को लेकर मामला था। Astellas ने दोनों कंपनियों के खिलाफ केस किया था। Myrbetriq दवा का पेटेंट Astellas फार्मा के पास है। Mirabegron पेटेंट Myrbetriq जेनेरिक के समान है। Overactive ब्लैडर के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस-

NOMURA ON PHARMA

नोमुरा ने फार्मा सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Mirabegron जेनेरिक पर अमेरिकी कोर्ट के फैसले से झटका लगा है। कोर्ट के फैसले का कंपनी के मुनाफे पर असर संभव है। Mirabegron जेनेरिक दवा ल्यूपिन और जायडस बेचते हैं। इस खबर के बाद जायडस 7% तो ल्यूपिन का शेयर 4% गिरा। Mirabegron जेनेरिक पर कानूनी लड़ाई जारी रह सकती है। जायडस/ल्यूपिन के FY26F EPS पर 9.6%/6.7% का असर संभव है

BERNSTEIN ON TELECOM

टेलीकॉम सेक्टर पर बर्नस्टीन ने कहा कि उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम डिफेंसिव सेक्टर बना है। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी दिखाई दे रही है। इस साल भारती एयरटेल में 10% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। इस साल इंडस टावर में 8% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला। इस साल ज्यादातर एशियाई टेलीकॉम शेयरों में गिरावट दिखाई दी है। उन्होंने भारती एयरटेल को इस सेक्टर की टॉप पिक बताया है। इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2020 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें