Get App

Stocks on Broker's Radar: टाटा मोटर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और अरबिंदो फार्मा पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

TATA MOTORS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 EBITDA सालाना आधार पर 59% और तिमाही आधार पर 12% बढ़कर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि शुद्ध ऑटो लोन तिमाही दर तिमाही 25% गिरकर 19 तिमाही के निचले स्तर पर आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 12:06 PM
Stocks on Broker's Radar: टाटा मोटर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और अरबिंदो फार्मा पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
AUROBINDO PHARMA पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेजर फर्म ने इसके शेयर का लक्ष्य 1300 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के शानदार नतीजे आये हैं। कंपनी की आय 25 परसेंट उछलकर 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गई। कंपनी का मुनाफा 4000 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रहा। लगातार दूसरी तिमाही में JLR का मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया गया है। जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। LIC HSG FIN का Q3 में AUM ग्रोथ 4.75% बढ़कर 2.81 लाख करोड़ रही। डिस्बर्समेंट 6% घटकर 15,184 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर सीएलएसए ने रेटिंग को घटाया है। इसके साथ ही अरबिंदो फार्मा भी स्टॉक के रडार पर आ गया है। इस पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

JEFFERIES ON TATA MOTORS

जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 EBITDA सालाना आधार पर 59% और तिमाही आधार पर 12% बढ़कर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। जेएलआर और भारत सीवी/पीवी में EBITDA तिमाही दर तिमाही बढ़ा। जबकि शुद्ध ऑटो लोन तिमाही दर तिमाही 25% गिरकर 19 तिमाही के निचले स्तर पर आ गया। जेएलआर में आपूर्ति में सुधार के कारण कंपनी को बेहतर Q4 की उम्मीद है। CY24 में भारत में कुछ भारतीय डिमांड के बारे में चिंताएं दिखीं। लेकिन कंपनी की पीवी लॉन्च पाइपलाइन मजबूत दिख रही है। FY24-26 के लिए इसका ईपीएस 7-11% बढ़ाया है।

SBI का मुनाफा 35% घटा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को बेचें या अभी करना है होल्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें