Stocks on Broker's Radar: तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के शानदार नतीजे आये हैं। कंपनी की आय 25 परसेंट उछलकर 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गई। कंपनी का मुनाफा 4000 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रहा। लगातार दूसरी तिमाही में JLR का मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया गया है। जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। LIC HSG FIN का Q3 में AUM ग्रोथ 4.75% बढ़कर 2.81 लाख करोड़ रही। डिस्बर्समेंट 6% घटकर 15,184 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर सीएलएसए ने रेटिंग को घटाया है। इसके साथ ही अरबिंदो फार्मा भी स्टॉक के रडार पर आ गया है। इस पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।