Get App

Stocks on Broker's Radar: अरबिंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज और जेएसपीएल के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Aurobindo Pharma पर राय देते हुए एचएसबीसी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1415 रुपये से घटाकर 1290 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। PEN G प्लांट का फिर से चालू होना कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:19 AM
Stocks on Broker's Radar: अरबिंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज और जेएसपीएल के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Dr Reddys पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इस दिग्गज फार्मा स्टॉक का टारगेट 1010 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज फार्मा सेक्टर से दो स्टॉक्स और एक मेटल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज को आज मार्केट में ट्रेडिंग के लिए अरबिंदो फार्मा और डॉ रेड्डीज के स्टॉक पसंद आ रहे हैं। अरबिंदो फार्मा पर एचएसबीसी ने कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं डॉ रेड्डीज पर जेफरीज ने कहा कि कंपनी का भारत और रूस में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का बायोसिमिलर पाइपलाइन, एक्विजिशन पर फोकस बना हुआ है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर जेएसपीएल का स्टॉक भी आया। जेएसपीएल पर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की कॉल दी है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है।

HSBC ON AUROBINDO PHARMA

एचएसबीसी ने अरबिंदो फार्मा पर राय देते हुए कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। PEN G प्लांट का फिर से चालू होना कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है। PEN G (Penicillin) प्लांट फिर से चालू हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसकाट टारगेट 1415 रुपये से घटाकर 1290 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON DRL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें