Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज फार्मा सेक्टर से दो स्टॉक्स और एक मेटल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज को आज मार्केट में ट्रेडिंग के लिए अरबिंदो फार्मा और डॉ रेड्डीज के स्टॉक पसंद आ रहे हैं। अरबिंदो फार्मा पर एचएसबीसी ने कहा कि कंपनी पर टैरिफ के बावजूद US ब्रिकी बरकरार रहेगी। नए प्लांट की क्षमता बढ़ाने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं डॉ रेड्डीज पर जेफरीज ने कहा कि कंपनी का भारत और रूस में क्षमता विस्तार जारी है। कंपनी का बायोसिमिलर पाइपलाइन, एक्विजिशन पर फोकस बना हुआ है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर जेएसपीएल का स्टॉक भी आया। जेएसपीएल पर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की कॉल दी है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है।