Stocks on Broker's Radar: चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा। इस दौरान कंनपी के EBITDA में 39% का उछाल नजर आया। इसकी मार्जिन में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। मुनाफा बढ़ने के बावजूद सीएलएसए ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स के स्टॉक्स भी आ गये हैं। बर्जर पेंट्स और एचएएल पर ब्रोकरेज फर्मों ने बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही श्री सीमेंट पर नोमुरा ने भी खरीदारी की राय दी है।