Get App

Stocks on Broker's Radar: टाटा पावर, एचएएल, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Tata Power पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने टाटा पावर पर कहा कि कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर देखने को मिले हैं। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 5% घट गया है। इंडोनेशियाई कोल माइंस, RE IPP बिजनेस से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के स्टॉक का FY26CL के 26x PE पर वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 15, 2025 पर 9:18 AM
Stocks on Broker's Radar: टाटा पावर, एचएएल, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Shree Cements पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 34000 रुपये तय किया है। मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि वित्त वर्ष 26 के लिए कैपेक्स लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगा

Stocks on Broker's Radar: चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा। इस दौरान कंनपी के EBITDA में 39% का उछाल नजर आया। इसकी मार्जिन में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। मुनाफा बढ़ने के बावजूद सीएलएसए ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स के स्टॉक्स भी आ गये हैं। बर्जर पेंट्स और एचएएल पर ब्रोकरेज फर्मों ने बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही श्री सीमेंट पर नोमुरा ने भी खरीदारी की राय दी है।

CLSA On Tata Power

सीएलएसए ने टाटा पावर पर कहा कि कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर देखने को मिले हैं। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 5% घट गया है। इंडोनेशियाई कोल माइंस, RE IPP बिजनेस से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के स्टॉक का FY26CL के 26x PE पर वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। वहीं कोल मुनाफा/टन में सालाना आधार पर 50% की गिरावट नजर आई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है।

Nomura On HAL

नोमुरा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4700 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में रेवेन्यू अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी का एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर मजबूत रहा और 5.9% बढ़ा है। वहीं चौथी तिमाही में कंपनी के FY25 में ऑर्डर मजबूत रहे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें