आज बाजार में स्टील शेयर फोकस में रहेंगे। सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 5 तरह के स्टील कैटेगरी के स्टील इंपोर्ट पर सरकार ने ड्यूटी लगाई है। स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। सेफगार्ड से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा होगा। इंपोर्ट शिपमेंट में अचानक बढ़ोतरी से रोकने का सरकार का लक्ष्य है। 200 दिन तक सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR की सिफारिश पर कॉमर्स मिनिस्ट्री का फैसला सामने आया है। इसके साथ ही आज कंज्यूमर सेक्टर के स्टॉक्स पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। आज डीमार्ट, टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, एचयूएल और कोलगेट में एक्शन नजर आ सकता है।
