Get App

Stocks on Broker's Radar: स्टील और कंज्यूमर सेक्टर पर आज बाजार का फोकस, डीमार्ट, टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, एचयूएल और कोलगेट हैं ब्रोकरेजेज की पसंद

Morgan Stanley ने स्टील पर राय देते हुए कहा कि सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 200 दिन तक स्टील सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। छोटी अवधि में स्टील शेयरों को फायदा मुमकिन है। छोटी अवधि में स्टील शेयरों में तेजी संभव है। इंपोर्ट के मुकाबले 18% प्रीमियम पर घरेलू HRC कीमतें नजर आ रही है। ड्यूटी के बाद भी 5% प्रीमियम पर घरेलू स्टील कीमतें दिखाई दे सकती हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 11:16 AM
Stocks on Broker's Radar: स्टील और कंज्यूमर सेक्टर पर आज बाजार का फोकस, डीमार्ट, टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, एचयूएल और कोलगेट हैं ब्रोकरेजेज की पसंद
गोल्डमैन सैक्स ने कंज्यूमर सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि FY26 में कई अहम कारणों से खपत को बढ़ावा मुमकिन है। इस सेक्टर में GCPL, टाटा कंज्यूमर, मैरिको, टाइटन, ट्रेंट और पिडिलाइट के शेयर पसंद हैं

आज बाजार में स्टील शेयर फोकस में रहेंगे। सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 5 तरह के स्टील कैटेगरी के स्टील इंपोर्ट पर सरकार ने ड्यूटी लगाई है। स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। सेफगार्ड से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा होगा। इंपोर्ट शिपमेंट में अचानक बढ़ोतरी से रोकने का सरकार का लक्ष्य है। 200 दिन तक सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR की सिफारिश पर कॉमर्स मिनिस्ट्री का फैसला सामने आया है। इसके साथ ही आज कंज्यूमर सेक्टर के स्टॉक्स पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। आज डीमार्ट, टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, एचयूएल और कोलगेट में एक्शन नजर आ सकता है।

MORGAN STANLEY ON STEEL

मॉर्गन स्टैनली ने स्टील पर राय देते हुए कहा कि सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 200 दिन तक स्टील सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। छोटी अवधि में स्टील शेयरों को फायदा मुमकिन है। छोटी अवधि में स्टील शेयरों में तेजी संभव है। इंपोर्ट के मुकाबले 18% प्रीमियम पर घरेलू HRC कीमतें नजर आ रही है। ड्यूटी के बाद भी 5% प्रीमियम पर घरेलू स्टील कीमतें दिखाई दे सकती हैं। घरेलू स्टील कीमतें बढ़ने की सूरत नहीं दिखती है। बता दें कि सरकार ने सरकार द्वारा हॉट रोल्ड कॉइल्स, शीट, प्लेट, कोल्ड रोल्ड कॉइल और मेटालिक, कलर कोटेड स्टील पर ड्यूटी लगाई गई है।

Bank Stocks: LCR फ्रेमवर्क पर RBI की फाइनल गाइडलाइंस को दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों का थम्स अप, बैंकिंग शेयरों में दिखेगा एक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें