SRF और NAVIN FLOURINE में आज जोरदार तेजी है। इक्विरस सिक्योरिटीज (EQUIRUS SECURITIES) के हवाले से खबर है कि रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में बढ़ोतरी का एलान हुआ है। इस पूरी खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में US गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बढ़ोतरी की है। US गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रेफ्रिजेरेंट गैस की कीमतों में 200 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। IGas USA ने कहा है कि R32 और R125 की सप्लाई प्रभावित हुई है। IGas USA ने 200 फीसदी कीमतें बढ़ाने का एलान किया है।
