वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी रही। बाजार आज पिछले 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 427 प्वाइंट चढ़कर 54178 पर और निफ्टी 143 प्वाइंट चढ़कर 16133 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त रही। मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। ऑटो, ITऔर फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही।