Get App

Taking Stock : बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर हुआ बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 6:25 PM
Taking Stock : बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर हुआ बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
अगर अगले कारोबारी सत्रों में निफ्टी मजबूती के साथ 16200 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो और तेजी आ सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,800-15,900 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी रही। बाजार आज पिछले 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 427 प्वाइंट चढ़कर 54178 पर और निफ्टी 143 प्वाइंट चढ़कर 16133 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त रही। मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। ऑटो, ITऔर फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही।

निफ्टी बैंक 596 प्वाइंट चढ़कर 34,920 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 368 प्वाइंट चढ़कर 27,572 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में बढ़त रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 12 पैसे मजबूत होकर 79.18 के स्तर पर बंद हुआ।

कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों और घरेलू बाजार में आई जोरदार शॉर्ट कवरिंग के चलते आज सेंसेक्स- निफ्टी अपने मनोवैज्ञानिक स्तरों में बंद होने में कामयाब रहे। हाल में आई भारी गिरावट के चलते इस समय तमाम अच्छे शेयर सस्ते में मिल रहे हैं। जिसके चलते निवेशकों को वर्तमान नेगेटिव सेंटीमेंट के बावजूद कुछ फंडामेंटल तौर पर मजूबूत अच्छे शेयरों में खरीदारी का मौका नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें