Tata Elxsi Share Price : टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। तिमाही आधार पर मुनाफा 21 परसेंट घट गया। लगातार 4 तिमाही रेवेन्यू और मार्जिन से निराशा हाथ लगी है। कंपनी का मुनाफा 163 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 144 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की आय 908 करोड़ अनुमान के मुकाबले 892 करोड़ रुपये रही। CC Revenue में तिमाही आधार पर 3.9% की गिरावट देखने को मिली। तिमाही आधार पर मुनाफा 21% और आय 2% नीचे गिरी। पिछले 6 तिमाहियों में EBITDA मार्जिन करीब 9% फिसल गये। ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है।