Get App

Tata Elxsi Share Price : स्टॉक 7% टूटा, कमजोर नतीजों का दिखा असर, ब्रोकरेज ने अंडरवेट रेटिंग के साथ घटाया टारगेट

Tata Elxsi Share Price : टाटा एलेक्सी पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनी के एक और तिमाही अनुमान से कमजोर नतीजे सामने आये हैं। लेकिन कंपनी के कारोबार में आगे ऑटो और मीडिया सेगमेंट में रिकवरी की उम्मीद है। अप्रैल से अब तक पीयर्स के मुकाबले कंपनी का आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4660 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 9:56 AM
Tata Elxsi Share Price : स्टॉक 7% टूटा, कमजोर नतीजों का दिखा असर, ब्रोकरेज ने अंडरवेट रेटिंग के साथ घटाया टारगेट
Tata Elxsi Share Price : टाटा एलेक्सी पर जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 3800 रुपये तय किया है

Tata Elxsi Share Price : टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। तिमाही आधार पर मुनाफा 21 परसेंट घट गया। लगातार 4 तिमाही रेवेन्यू और मार्जिन से निराशा हाथ लगी है। कंपनी का मुनाफा 163 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 144 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की आय 908 करोड़ अनुमान के मुकाबले 892 करोड़ रुपये रही। CC Revenue में तिमाही आधार पर 3.9% की गिरावट देखने को मिली। तिमाही आधार पर मुनाफा 21% और आय 2% नीचे गिरी। पिछले 6 तिमाहियों में EBITDA मार्जिन करीब 9% फिसल गये। ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है।

आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक करीब 7 परसेंट गिर कर 5660 के स्तर तक पहुंच गया था। फिलहाल उस गिरावट के रिकवर होकर सुबह 9.46 बजे कंपनी का स्टॉक 3.59 परसेंट या 224.50 रुपये गिर कर 5912.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका आज इंट्राडे हाई 5959 रुपये रहा जबकि इंट्राडे लो 5660 रुपये रहा।

BROKERAGES ON TATA ELXSI

Morgan Stanley On Tata Elxsi

सब समाचार

+ और भी पढ़ें