Get App

TATA Motors का शेयर नतीजों के बाद 6% से ज्यादा फिसला, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

TATA Motors पर जेफरीज ने शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 660 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में EBITDA में सालाना आधार पर 16% की कमी देखने को मिली जो कि अनुमान से 19% कम रहा। चीन और यूरोप में JLR की कमजोर डिमांड देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 12:36 PM
TATA Motors का शेयर नतीजों के बाद 6% से ज्यादा फिसला, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
TATA Motors पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 853 रुपये तय किया है

TATA Motors Share Price: तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 22% घटा। JLR के रेवेन्यू फ्लैट रहे। मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 में JLR के मुनाफे के गाइडेंस हासिल करने का भरोसा दिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत घट कर 5,451 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा एनालिस्ट्स के अनुमान से भी कम है। कंपनी के प्रदर्शन पर कमजोर मार्जिन और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) की धीमी बिक्री का असर पड़ा। हालांकि तिमाही आधार पर कुछ सुधार देखने को मिला। इस स्टॉक पर नतीजों के बाद जेफरीज ने अपनी रेटिंग घटाई है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है।

बाजार ने TATA Motors के नतीजों को पसंद नहीं किया। आज दोपहर 12.01 बजे कंपनी का शेयर 6.39 प्रतिशत या 48.10 रुपये फिसलकर 704.40 के स्तर पर सपाट कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1179.00 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 683.20 रुपये रहा है।

JEFFERIES ON TATA MOTORS

जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर कहा कि साढ़े तीन साल के बाद उन्होंने शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म किया है। इसका टारगेट भी घटाया है। ब्रोकरेज ने इस टारगेट घटाकर 660 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक तीसरी तिमाही में EBITDA में सालाना आधार पर 16% की कमी देखने को मिली जो कि अनुमान से 19% कम रहा। चीन और यूरोप में JLR की कमजोर डिमांड देखने को मिली। भारतीय CV और PV डिमांड में भी सुस्ती देखने को मिली। इसका FY25-27 के लिए EBITDA अनुमान 7-11% घटाया है। FY25-27 के लिए EPS अनुमान भी 5-10% घटाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें