TATA Motors Share Price: तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 22% घटा। JLR के रेवेन्यू फ्लैट रहे। मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 में JLR के मुनाफे के गाइडेंस हासिल करने का भरोसा दिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत घट कर 5,451 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा एनालिस्ट्स के अनुमान से भी कम है। कंपनी के प्रदर्शन पर कमजोर मार्जिन और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) की धीमी बिक्री का असर पड़ा। हालांकि तिमाही आधार पर कुछ सुधार देखने को मिला। इस स्टॉक पर नतीजों के बाद जेफरीज ने अपनी रेटिंग घटाई है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है।