Tata Power Share Price: टाटा पावर कंपनी के शेयर 5 फरवरी को 3 प्रतिशत बढ़कर 373 रुपये पर पहुंच गये। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 10 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,188 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। ये अनुमान से अधिक रहा। कमाई में बढ़ोतरी कंपनी के मुख्य व्यवसायों- उत्पादन, पारेषण, वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा में बेहतर रियलाइजेशन की वजह से रही। कंपनी का रेवन्यू 3 प्रतिशत बढ़कर 15,793 करोड़ रुपये हो गया। जबकि कंपनी का EBITDA 7 प्रतिशत बढ़कर 3,481 करोड़ रुपये हो गया। सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने सभी सेगमेंट्स के योगदान के चलते 21 तिमाहियों में कंपनी को लगातार मुनाफा हुआ है।
