TCS Share Price: IT दिग्गज TCS की चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। इस दौरान कंपनी का मुनाफा करीब एक परसेंट घटा। डॉलर रेवेन्यू, मार्जिन पर भी हल्का दबाव दिखा। हालांकि मैनेजमेंट की कमेंट्री सतर्क रही। मैनेजमेंट ने कहा, बड़ी डील कैंसिलेशन नहीं हुआ है, लेकिन फैसले लेने में कुछ देरी हो रही है। कंपनी ने 30 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। Q4 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू $1220 करोड़ रहा। तिमाही आधार पर एट्रिशन रेट 13% से बढ़कर 13.3% हो गया। कंपनी के पास 31 मार्च तक कुल कर्मचारी संख्या 6.08 लाख रही। मैनेजमेंट ने कहा कि कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में कमी आई है। लेकिन अनिश्चितता के बावजूद FY26 में अच्छी ग्रोथ संभव है। FY25 के मुकाबले FY26 बेहतर ग्रोथ संभव है। कंपनी के स्टॉक्स पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने निवेश रणनीति बताई है।