Get App

TCS Share Price: टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम, तीन दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर निवेश रणनीति

TCS Share Price: TCS पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट घटाकर 3960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू ग्रोथ और EBIT मार्जिन अनुमान से कम रहा। मैनेजमेंट की फॉरवर्ड कमेंट्री से ग्रोथ आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सैलरी हाइक में देरी, फ्लैट न्यू हायरिंग से भी अनिश्चितता दिख रही है। FY26-27 के लिए रेवेन्यू अनुमान में 3% तक की कटौती देखने को मिली है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 9:16 AM
TCS Share Price: टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम, तीन दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर निवेश रणनीति
TCS पर जेफरीज ने होल्ड नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। ब्रोकरेज ने इसके टारगेट में कटौती टारगेट 3400 रुपये तय किया है

TCS Share Price: IT दिग्गज TCS की चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। इस दौरान कंपनी का मुनाफा करीब एक परसेंट घटा। डॉलर रेवेन्यू, मार्जिन पर भी हल्का दबाव दिखा। हालांकि मैनेजमेंट की कमेंट्री सतर्क रही। मैनेजमेंट ने कहा, बड़ी डील कैंसिलेशन नहीं हुआ है, लेकिन फैसले लेने में कुछ देरी हो रही है। कंपनी ने 30 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। Q4 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू $1220 करोड़ रहा। तिमाही आधार पर एट्रिशन रेट 13% से बढ़कर 13.3% हो गया। कंपनी के पास 31 मार्च तक कुल कर्मचारी संख्या 6.08 लाख रही। मैनेजमेंट ने कहा कि कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में कमी आई है। लेकिन अनिश्चितता के बावजूद FY26 में अच्छी ग्रोथ संभव है। FY25 के मुकाबले FY26 बेहतर ग्रोथ संभव है। कंपनी के स्टॉक्स पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने निवेश रणनीति बताई है।

GS ON TCS

गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 3960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू ग्रोथ और EBIT मार्जिन अनुमान से कम रहा। मैनेजमेंट की फॉरवर्ड कमेंट्री से ग्रोथ आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सैलरी हाइक में देरी, फ्लैट न्यू हायरिंग से भी अनिश्चितता दिख रही है। प्रोजेक्ट रैम्प डाउन और फैसलों में देरी की आशंका है। FY26-27 के लिए रेवेन्यू अनुमान में 3% तक की कटौती देखने को मिली है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें